Wednesday, February 12, 2020

पीटीसी इंदौर के प्रशिक्षणार्थियों को गॉव भ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान की उपस्थिति में गॉंव का भ्रमण प्रशिक्षण किया गया।
गॉंव भ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थी को गांववासियों विशेषकर महिला एवं बुजर्ग व्यक्तियों से बातचीत कर उनकी समस्यॉओं को जाना गया, बच्चों को चॉकलेट दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त गा्रमवासियों को संबोधित कर उनकी समस्यॉओं को बेहतर तरीके से निराकरण करने एवं उन्हे क्या करना चाहिये किन-किन बांतो का ध्यान रखना चाहिये, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण करने संबंधी बताया गया। 
इस अवसर पर एडीपीओं सुश्री ज्योति आर्य द्वारा गॉंव के बच्चों को संबोधित कर गुड-टच एवं बेड-टच संबंधी एवं अन्य महिला संबंधी जानकारी, निरीक्षक श्री आनंद चौहान द्वारा यातायात संबंधी जानकारी, निरीक्षक श्री आलोक सोनी द्वारा बढ रहे सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी उपाय एवं अवेयरनेस संबंधी प्रशिक्षण समस्त गा्रमीणों एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, निरीक्षक श्री धैर्यशील येवले, निरीक्षक श्रीमती अलका सिंगार एवं स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।

















No comments:

Post a Comment