Wednesday, January 30, 2019


ट्रेफिक एवं मनोचिकित्सक परामर्श/उद्बोधन कार्यक्रम
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस परिवार एवं उनके बच्चो के लिये आभास कार्यक्रम विषय ट्रेफिक एवं मनोंचिकित्सक परामर्श/उदबोधन का आयोजन नालंदा कांफ्रेंस हॉल मे प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी के मार्गदर्शन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश सिंह कुशवाह, उप पुलिस अधीक्षक श्री हरिसिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। जिसमें मनोंचिकित्सक विषय पर डॉ. श्री पवन राठी (मनोचिकित्सक) ने अपने उदबोधन दियें जिसमे उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियो से स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियो को अवगत कराया । ट्रेफिक संबंधी जानकारियों मे आर. रणजीत ने ट्रेफिक के संबंध मे बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियॉ एवं व्यवहारिक जानकारियॉ प्रदान की गई







No comments:

Post a Comment