70वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके
द्वारा परेड ग्राउंड पर स्टॉॅफ अधिकारी/कर्मचारी, नवआरक्षकों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के मध्य ध्वजारोंहण किया एवं गार्ड द्वारा सलामीं दी गई । ध्वजारोंहण के पश्चात नवआरक्षकों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। अपने उद्बोधन भाषण में सर्वप्रथम प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई देते हुए कहा गया कि आज के दिन हमारा कानून लागू होने से आज का दिन हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है, हमारे पूर्वंजो ने देश की सम्प्रभूता की रक्षा के लिये जो अपने प्राणों की आहूति दी है। उसे हम कदापि भूल नहीं सकते है। देश के लिये अपनी जान देने वाले वीर सपूतों को भी याद किया गया।







No comments:
Post a Comment