Monday, January 21, 2019

नव आरक्षकों को हथकडी संबंधी प्रशिक्षण
इकाई के महिला/पुरूष नवआरक्षकों को दिनांक 21.01.2019 एवं 22.01.2019 को हथकडी लगाने की कार्यवाही, नियम, तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण, वास्तविकता मे करके सीखना संबंधी कार्यंक्रम में हथकडी खोंलने, बंद करने एवं चेन द्वारा हथकडी लगाने संबंधी प्रशिक्षण नालंदा स्थित क्लासरूमों मे दिया गया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे निरीक्षक रामयश तिवारी, निरीक्षक श्रीमती मंजू यादव, निरीक्षक श्री बी.एल.मेडा, निरीक्षक श्री यशवंत गायकवाड, निरीक्षक श्री सुजीत तिवारी, उपनिरीक्षक सुनंदा शर्मां, उप निरीक्षक श्री जयपाल खत्री,  उपनिरीक्षक श्री गणेश चौहान, उप निरीक्षक श्री डी.एल.जोशी, प्र.आर. श्री कुलदीप एवं प्र.आर. श्री हरिराम द्वारा अलग अलग क्लासरूमों में जाकर हथकडी लगाने, खोंलने संबंधी प्रावधानों से नवआरक्षकगणों को अवगत कराया गया। एवं बताया गया कि सामान्यतः हथकडी कब लगायी जाये, किस धारा मे हथकडी लगाने संबंधी प्रावधान है।  एवं बताया कि कैदियों /अभिरक्षा में गिरफतार व्यक्तियों कि सूचीं जिन्हें सामान्यतः हथकडी नही लगाई जावें। हथकडी के प्रयोग एवं दुरूपयोंग के संबंध में न्यायालयीन निर्णंय संबंधी जानकारी भी नवआरक्षकों को दी गई।















No comments:

Post a Comment