Wednesday, January 23, 2019




आई.एफ.एम.एस. आन लाईन सिस्टम प्रशिक्षण कार्यक्रम
आज दिनांक 23.01.2019 को इकाई के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में आई.एफ.एम.एस. आन लाईन सिस्टम के प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम की जानकारी कोषालय इंदौर से पधारें श्री लाल सिंह नरगेश द्वारा शासकीय सेवकों को दी गई । जानकारी में बताया गया कि यात्रा, मेडिकल, जीपीएफ, एवं अन्य प्रकरणों मे किस प्रकार ऑन लाईन कार्यवाही कि जाती है गुगल के जरिये एमपी ट्रेजरी साइड को खोंलकर आप किस प्रकार लॉगिंग आई डी एवं पासवर्ड डालें । उनके द्वारा बताया गया कि यह सिस्टम 2015 से चल रहा है आप घर पर भी मोबाईल या कम्प्यूटर के जरियें साइड को खोलकर टी.ए. डी.ए भरना, सैलरी स्लिप निकालना, जी.पी.एफ, एवं अन्य ट्रेजरी ऑन लाईन संबधी कार्यंवाहियॉं कर सकते है । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में इकाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवकें उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, अनुसचिवीय बल, एवं स्टॉफ मौजुद था ।



No comments:

Post a Comment