Monday, January 21, 2019


नव आरक्षकों का इंटरकंपनी खेलकूद समापन समारोह
इकाई के 72 वें सत्र महिला/पुरूष का इंटरकंपनी खेलकूद का रंगारंग एवं उत्साहपूर्ण समापन समारोह दिनांक 21.01.2019 को बॉयज ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया कार्यक्रम मे उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि रणजीत सिंह देवके एवं श्रीमती राजेश्वरी महोबिया द्वारा सर्वप्रथम इंटरकंपनी खेलकूद प्रतियोगिता के टीम मैनेजरों से मुलाकात की गई, तत्पश्चात महिलाओं की 100 मीटर हिट रन प्रतियोगिता हुई, उसके बाद पुरूषों की 100 मीटर हिट रन संपन्न हुई । प्रभारी पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं युनिट डॉंक्टर द्वारा विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे  नवआरक्षकों को मैडल प्रदान कियें गये । सभी ग्रुप की टीमों (महिला/पुरूष) नव आरक्षकों द्वारा हाथों मे रंगारंग ध्वज लिये पुलिस बैंड की मधुर ध्वनियों पर सधे हुए कदमों से मंच के सामने से मार्च पास्ट किया गया। तत्पश्चात  बास्केटबॉल, व्हालीवॉल, कबडडी, खो-खो, के  विजेता/उपविजेता महिला वर्ग/पुरूष वर्ग नवआरक्षकों को एवं ओवर ऑल प्रदर्शन करने पर महिला/पुरूष नव आरक्षको को ट्राफियॉं प्रदान की गई । देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर में परमानंद इंस्टीटयूट द्वारा आयोजित अंर्तराष्ट्रीय योगा कॉम्पीटिशन प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने पर 9 नव आरक्षकों द्वारा मेंडल प्राप्त कियें गयें थे । जिस हेतु योग प्रशिक्षक प्र.आर. 43 गयेन्द्र यादव एवं सुश्री पल्लवी सोलंकी को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।  मुख्य अतिथि प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने भाषण कार्यक्रम में खेंलो के समापन की घोंषणा की गई । साथ ही खेलों को सफलतापुर्वक सम्पन्न करवाने पर उप पुलिस अधीक्षक आउटडोर (प्रथम एवं द्वितीय) बधाई के पात्र है जिन्होंने खेंलों को सफलतापूर्वंक अपने मार्ग दर्शंन मे सम्पन्न करवाया, साथ ही विजेंता/उपविजेंता नवआरक्षको एवं इस कार्यक्रम में लगे समस्त स्टॉफ अधि./कर्म. को बहुत-बहुत बधाई दी। साथ ही खेलकुद के महत्व को बताया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, खेल हमें शारीरिक रूप से मजबूत एवं स्फूर्तिदायक बनाता है । पुलिस विभाग में शारीरिक रूप से मजबूत एवं स्फूर्तिदायक होना बहुत जरूरी हो गया है । जिस प्रकार से अच्छें स्वास्थ्य के लिये भोजन एवं पानी की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार से खेल हमें चुस्त दुरूस्त बनाता है । मुख्य अतिथि के भाषण पश्चात ओलंपिक ध्वज को बिगुल की कार्यवाही पर उतारा गया एवं ससम्मान सभी टीमों के सामने से ले जाया गया, सभी टीमों ने ध्वज को ओलंपिक ध्वज को सम्मान स्वरूप बारी बारी से अपने ध्वज को झुकाया गया एवं नव आरक्षको द्वारा ओलंपिक ध्वज को स्लो मार्च करते हुये समस्त टीमों के सामने से गुजरते हुये मंच तक पहुॅची जहॉं पर केप्टन द्वारा ओलंपिक ध्वज मुख्य अतिथि प्रभारी पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया मुख्य अतिथि द्वारा ओलंपिक ध्वज अगले वर्ष के लिये सुरक्षित रखवाया गया। तत्पश्चात खेलों मे भाग लेने वाले समस्त टीमो द्वारा मंच के सामने से हाथों मे  सतरंगी झंडा लिये हुये मंच के सामने से प्रभारी पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा अभिवादन स्वीकारते हुए गुजरें । अंत मे उप पुलिस अधीक्षक आउटडोर द्वितीय श्री डेनियल जोजफ द्वारा खेलकूद कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया एवं उप पुलिस अधीक्षक डॉं श्रीमती चंचल नागर, उपपुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री हरिसिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक श्री गीता चौहान, युनिट डॉं. श्री प्रदीप जोशी रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत एवं समस्त स्टॉफ अधि./कर्म. का आभार व्यक्त किया।







No comments:

Post a Comment