Friday, October 26, 2018

प्रधान आरक्षको को रोजनामचा लेखन की बारीकियों से परिचित कराया गया

महाविद्यालय में पदस्थ जीडी के प्रधान आरक्षकों को रोजनामचा लेखन की बारीकियों से परिचित कराने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक       25 •10•18 और 26• 10•18 को किया गया ।
      इस प्रशिक्षण में इकाई के सभी मुख्य आरक्षी को रोजनामचा लेखन की बारीकियों से परिचित करा कर प्रशिक्षित किया गया जिसमें बताया गया कि किस पुलिस पैरा में यह लिखा जाता है,  इसका महत्व और इसकी उपयोगिता क्या है और यह कितनी प्रतियों में लिखा जाता है । इस प्रशिक्षण में लाइन का रिकॉर्ड, डीसी जारी करने के नियम ,  वीआईपी कानून व्यवस्था ड्यूटी जारी करते समय रवानगी संबंधी सावधानियां,  वित्तीय अधिकार के नियम एवं प्रक्रिया तथा टीए भरने की जानकारी भी इकाई के उप पुलिस अधीक्षक श्री एचएस रघुवंशी,  श्री सुनील तालान एवं  उप पुलिस अधीक्षक गीता चौहान ने दी । 
  इस प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके थे 


No comments:

Post a Comment