Thursday, October 25, 2018

डेमोंसट्रेशन द्वारा नव आरक्षकों को वाहनों की चेकिंग वीआईपी सुरक्षा की जानकारी दी गई

मध्य प्रदेश में चुनाव को देखते हुए दिनांक 24•10 •18 को नव आरक्षकको को डेमोंसट्रेशन द्वारा वाहनों की चेकिंग वीआईपी अथवा सेलिब्रिटी की सुरक्षा की जानकारी दी गई ।  इस डेमोंसट्रेशन में शालीनता और अनुशासन में रहते हुए वाहनों की चेकिंग करने के तरीके तथा वाहनों में अवैध हथियार या मादक पदार्थ रखने के स्थान से भी नव आरक्षकको परिचित कराया गया।  इस डेमोंसट्रेशन में यह भी बताया गया कि वाहनों की चेकिंग करते समय सुरक्षा से संबंधित कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखा जावे जिससे असामाजिक तत्वों से अपनी सुरक्षा हो सके ।


   सेलिब्रिटी की सुरक्षा के तरीके नव आरक्षकों को परेड ग्राउंड पर बताए गए जिसमें बताया गया कि किस तरह हम मजबूत पकड़ बनाकर सेलिब्रिटी की सुरक्षा उनके फैंस से कर सकते हैं  । ज्ञापन देने का डेमोंसट्रेशन भी इकाई के  प्रशिक्षण स्टाफ ने नव आरक्षकको के साथ दिया।  यह डेमोंसट्रेशन इकाई के उप पुलिस अधीक्षक श्री डेनियल जोसेफ के निर्देशन में निरीक्षक श्री डीएस येवले एवं उप निरीक्षक श्री जगदेव सिंह कुशवाहा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया





No comments:

Post a Comment