Saturday, August 25, 2018

नव आरक्षकों का सैनिक सम्मेलन संपन्न

   आज दिनांक 25.08.18 को महाविद्यालय में नव आरक्षकों की समस्याओं को शीघ्र निपटाने के लिए इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके ने सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया  ।  उन्होंने इस सम्मेलन में नव आरक्षकों की समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान के लिए संबंधित को निर्देशित किया ।         नव आरक्षकों के लिए पीने के पानी की नियमित सफाई एवं चेकिंग के लिए महाविद्यालय के स्टाफ को निर्देशित भी किया इस सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके ने नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा । 
   आगामी रक्षाबंधन त्यौहार पर नव आरक्षकों के लिए आउट पास का समय बढ़ाते हुए सलाह दी कि आप अपने खाने-पीने पर विशेष ध्यान रखें,  जिससे आप स्वस्थ रहें आगामी परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि बाहर होटल पर मिलने वाले खाने की चीजों पर नियंत्रण रखें और मिठाई किसी अच्छी सी दुकान से लें और जिला मुख्यालय छोड़कर कहीं ना जावे ।                     आप की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक         27 .08. 18 से प्रारंभ हो रही है जिसके अंतर्गत दिनांक 27.08. 18 से 31.08. 18 तक प्रायोगिक परीक्षा,  दिनांक 01.09.18 से 06.09.18 तक आंतरिक परीक्षा एवं दिनांक 08. 09. 18 से 13.09.18 तक  आउटडोर आउटडोर परीक्षा संपन्न होना है इस परीक्षा में आप किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का उपयोग नहीं करेंगे और ऐसा करते पाए जाने पर आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।          
   परीक्षा के दौरान आप की वर्दी इकाई की सिखलाई के अनुरूप होना चाहिए जो उत्कृष्ट स्तर की हो इस बात का विशेष ध्यान रखें ।  आगामी समय में कई धार्मिक त्योहारों में मेला जुलूस जलसा विधानसभा चुनाव में आपकी ड्यूटी लगेगी इस ड्यूटी में आपको प्रभारी अधिकारी के साथ रहना है तथा उनके निर्देशन में ही कार्य करना है । ड्यूटी के दौरान आप कंट्रोल रूम रक्षित निरीक्षक थाना प्रभारी के नंबर भी रखें आपके द्वारा की गई ड्यूटी का फीडबैक भी संबंधित जिले से प्राप्त किया जावेगा और आप अपनी भी ड्यूटी से आने के पश्चात ड्यूटी के दौरान प्राप्त हुए अनुभवों को एवं जनता की अपेक्षाओं संबंधी फीडबैक देंगे । प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सफलता की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया











No comments:

Post a Comment