Thursday, August 30, 2018

नव आरक्षकों को विद्युत सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की गई

    घरों में दैनिक दिनचर्या में करंट लगना एक बहुत ही घातक परिणाम दे सकता है ।  इस विषय को ध्यान में रखते हुए इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके के निर्देशन में श्री हीरालाल मांडलेकर सब इंजीनियर पुलिस हाउसिंग इंदौर को आज दिनांक 30.8.18 को इकाई में आमंत्रित किया गया ।
        श्री मांडलेकर ने विद्युत के बारे में सामान्य जानकारी देते हुए कहा कि किसी इलेक्ट्रॉन का बहना विद्युत प्रवाह कहलाता है इसमें वोल्टेज सोर्स एवं कंडक्टर का उपयोग किया जाता है । 5 मिली एंपियर की विद्युत समान होती है जो डिस्क केवल में उपयोगी होती है लेकिन 10 से ऊपर मिली एंपियर की विद्युत हमारे शरीर के लिए हानिकारक होती है । घरों में एवं अन्य रहने वाले स्थान पर विधुत कार्य करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कहीं करंट है तो नहीं और अगर है तो हमेशा सावधानी से कार्य करना चाहिए और जो उपकरण विद्युत रोधी हो उन्हें हमेशा जैसे रबर प्लायर दस्ताने पहन कर ही कार्य करना चाहिए पानी के अंदर बिना करंट चेक किए नहीं जाना चाहिए ।



No comments:

Post a Comment