Friday, August 24, 2018

देश की भावी बैंकिंग योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की जानकारी दी गई

आज दिनांक 24. 08.18 को शहर के मुख्य डाकघर के पदाधिकारियों का एक दल पीटीसी पहुंचा।  इस दल में शामिल शाखा प्रबंधक श्री सतीश ने शासन की ओर से 1 सितंबर से प्रारंभ होने वाली देश की सबसे बड़ी बैंकिंग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में स्टाफ को बताया । पोस्ट ऑफिस के बारे में बताते हुए कहा कि यह 1,55000 शाखाओं वाला देश का सबसे बड़ा विभाग है।  इसमें अकाउंट शून्य मूल्य पर ओपन किया जा रहा है  इसका मुख्य उद्देश्य  प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ना है । श्री सतीश ने इसमें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि  यह कुछ ही समय में बिना कोई कागजी कार्यवाही से  आपका अकाउंट खुल जाता है ।  आगामी समय में इसका मोबाइल ऐप भी होगा जिससे इसमें लेनदेन और सरल हो जाएगा।  इस दल में श्री सतीश के अतिरिक्त श्री यशवंत श्री अंकुर श्री अमित श्री अरविंद जी ने भी इस बैंकिंग की सुविधाओं के बारे में बताया ।







No comments:

Post a Comment