NEW CRIMINAL LAW- 2023 के प्रशिक्षण हेतु पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधिकारियों का तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया के मार्गदर्शन में दिनांक 01/05/2025 से तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा हैं। आज दिनांक 01/05/2025 को प्रशिक्षण सत्र के विधिवत उद्घाटन के तारतम्य में पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा के द्वारा सेमीनार के उद्देश्य के बारे में प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। उद्घाटन उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नार्कोटिक्स) श्रीमती हेमलता अग्रवाल, एफएसएल. अधिकारी श्रीमती सुचिता पांडेय, निरीक्षक विशाल यादव, निरीक्षक श्रीमती टीना शुक्ला ,निरीक्षक मनोज कटारिया, द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023,दूरसंचार अधिनियम 2023 के संबंध में नये कानूनों में हुए परिवर्तन एवं प्रक्रिया तथा साक्ष्य संकलन के संबंध मे व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन निरीक्षक अमृता सोलंकी द्वारा किया गया।आरक्षक मनोज ,आरक्षक दुर्गेश,एवं आरक्षक आशीष द्वारा तकनीकि सहायता की गई।
No comments:
Post a Comment