Wednesday, May 21, 2025

 

*PTC इंदौर में पुलिस अधिकारियों के मध्य बेहतर “SOFT SKILL AND EMOTIONAL INTELLIGENCE, COMMUNICATION SKILL” के लिए कार्यशाला का अयोजन ।

दिनाँक 21 मई 2025 को श्री राजा बाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण के मार्गदर्शन एवं श्री राजेंद्र कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक PTC  इंदौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने हेतु “SOFT SKILL AND EMOTIONAL INTELLIGENCE, COMMUNICATION SKILL” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इंदौर संभाग से आये हुए 58 सहायक उप निरीक्षक स्तर से आरक्षक स्तर के अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया।

 कार्यशाला में डॉक्टर श्रीमती सोनल सिसौदिया प्रिंसिपल डेली कॉलेज बिज़नस मेनेजमेंट इंदौर के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीमती शैलजा पटवा उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। श्रीमती अमृता सोलंकी निरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय देकर कार्यशाला के दौरान मंच संचालन किया। डॉक्टर श्रीमती सोनल सिसौदिया ने बहुत ही प्रभावी ढंग से टीमें बनाकर प्रतिभागियों को टास्क देकर बेहतरीन ढंग से प्रशिक्षित किया एवम सौपे गए टास्क को समय सीमा में सम्पन्न करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया। कार्यशाला के दुसरे सेशन मे डॉक्टर श्रीमती अलका भार्गव प्रिंसिपल PETC ,इन्दौर द्वारा भावनात्मक बुद्धिमत्ता एवं जनता के साथ पुलिस का व्यवहार के बारे मे बहुत ही प्रभावी ढंग से बताया ।  कार्यक्रम के अंत मे उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा द्वारा   डॉक्टर श्रीमती अलका भार्गव प्रिंसिपल PETC ,इन्दौर का सारगर्भित व्याख्यान हेतु संस्था एवम प्रतिभागियों की ओर से आभार प्रकट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया । आयोजन को सफल बनाने में सुश्री पायल लोहानी, श्री आशीष बुंदेला,श्री आतिफ़ खिलजी, श्री मनोज सिंह ठाकुर एवं श्रीमती ज्योति ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।























No comments:

Post a Comment