Saturday, April 19, 2025

 

Cyber forensic and cyber security and CDR analysis  के प्रशिक्षण हेतु पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया के मार्गदर्शन में दिनांक 19/04/2025 को एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का विधिवत उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, क्राइम ब्रांच इन्दौर श्री राजेश दंडोतिया, के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा के द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय का स्वागत किया गया। सेमीनार के उद्देश्य के बारे में प्रतिभागियों को संबोधित किया गया । उद्घाटन उपरांत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेश दंडोतिया द्वारा सायबर सिक्यूरिटी एवं सायबर फोरेंसिक विषय पर व्याख्यान दिया गया। जिसमे उन्होने विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in, के बारे मे जानकारी दी ।

तत्पश्चात श्री रक्षित टण्डन (cyber expert) द्वारा सायबर क्राइम, CDR, एनालिसिस , सायबर फोरेंसिक विषय पर ऑन लाईन वेबीनार के माध्यम से व्याख्यान दिया गया ।

मंच का संचालन निरीक्षक टिना शुक्ला द्वारा किया गया।

व्याख्यान का लाभ पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अधिकारी/ कर्मचारी एवं 246 प्रशिक्षणार्थयों ने लिया ।एनालिसिस , सायबर फोरेंसिक विषय पर ऑन लाईन वेबीनार के माध्यम से व्याख्यान दिया गया ।




















No comments:

Post a Comment