पुलिस
प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर में ब्राइटर माइंड्स कोर्स के समापन समारोह का
आयोजन
पुलिस
प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया के
मार्गदर्शन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर
द्वारा दिनांक 04.05.2025 से 13.05.2025 तक ब्राइटर माइंड्स कोर्स के प्रथम एवं द्वितीय बैच का सफलतापूर्वक आयोजन
किया गया जिसमें अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया एवं कार्यक्रम समन्वयक उप
पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, सवीता शरण (हार्टफूलनेस) उपस्थित रहे । इस
कोर्स का उद्देश्य बच्चों में एकाग्रता, स्मरण शक्ति,
आत्मविश्वास, भावनात्मक संतुलन एवं निर्णय
क्षमता जैसे गुणों का समुचित विकास करना है । इस कार्यक्रम में कोर्स के प्रतिभागी
बच्चे, उनके परिजन एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर
का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा ।
समापन
समारोह के अवसर पर बच्चों द्वारा सीखे गए विभिन्न अभ्यासों और गतिविधियों का
प्रदर्शन किया गया । यह आयोजन बच्चों की मानसिक क्षमता के विकास को जनसमुदाय के
समक्ष प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
जिन
बच्चों ने समर कैंप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें भी सम्मानित किया गया
तत्पश्चात सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, शिक्षण
सामग्री, मिठाई स्वल्पाहार एवं उपहार वितरित किए गए।
उक्त
कोर्स का संचालन ब्राइटर माइंड trainer- निरीक्षक अमृता
सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक मनीषा पाटिल, प्रधान आरक्षक ललिता शर्मा एवं अनुराग
शर्मा के सहयोग से किया गया ।
No comments:
Post a Comment