Friday, January 5, 2024

 

सामाजिक सरोकार का कार्यक्रम केन्द्रीय विधालय क्रमांक एक में संपन्न

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया IPS के मार्गदर्शन में सामाजिक सरोकार के तहत आज 05.01.2024 को सामाजिक सरोकार  कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक मे संपन्न हुआ ।मुख्य अतिथि श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर , प्राचार्य श्री सुधीर वाजपेई केन्द्रीय विधालय क्र. -1  तथा उपपुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा ,उपपुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा ,एसीपी ट्रैफिक श्री मनोज खत्री ,निरीक्षक प्रियंका कांबले ,उपनिरीक्षक महेन्द्र पाण्डेय,उपनिरीक्षक पायल लोहानी भी उपरोक्त टीम में सम्मिलित रहे.

उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा एवं उपनिरीक्षक महेन्द्र पाण्डेय द्वारा गीत संगीत के माध्यम से छात्रों को बताया गया,कि पुलिस 24 घण्टे के 365 दिन आपकी सुरक्षा के लिए है।

उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा द्वारा महिला सुरक्षा एंव जागरूकता, उपनिरीक्षक पायल लोहानी द्वारा सोशल मिडिया,

 निरीक्षक प्रियंका काम्बंले द्वारा गुड टच एवम -बेड टच

एसीपी श्री मनोज खत्री द्वारा ट्रेफिक नियम एवं संकेतो का उपयोग कर सुरक्षित यातायात के बारे में छात्रों को जानकारी दी । 

अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोम्या जैन द्वारा बताया गया कि आज गुड टच बेड टच ट्रैफिक रूल, सोशल मीडिया महिला सुरक्षा जागरूकता, के माध्यम से आपको जो भी जानकारी दी गई है इसका आप पालन करें और सजग  व सुरक्षित रहे ।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन उपपुलिस अधीक्षक श्री अनिल वर्मा पीटीसी इन्दौर के द्वारा किया गया।  

मंच संचालन मोहती  ओझा द्वारा किया गया 

     उपरोक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय विधालय क्र. -1  के समस्त फेकल्टी व पॉच सौ के लगभग प्रतिभागी शामिल रहें। 









No comments:

Post a Comment