Wednesday, January 24, 2024



*राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर  न्यू जीडीसी कॉलेज में सामाजिक सरोकार कार्यक्रम आयोजित

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा  सामाजिक स्तर पर जागरुकता फैलाते हुए सामाजिक सरोकार के अंतर्गत अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।

आज दिनाँक 24-01-2024 को "राष्ट्रीय बालिका दिवस"  के अवसर पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय किला मैदान रोड इंदौर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा आज एक कार्यशाला पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया(IPS)  के मार्गदर्शन में आयोजित की गई । कार्यशाला में संस्था की श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) निरीक्षक श्री आनंद चौहान, प्राचार्य  श्रीमती  चंदा तलेरा  , प्रतिभा फाउंडेशन की श्रीमती संध्या चौकसे , सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट  सुश्री अलीना शामिल हुए ।

न्यू जीडीसी कॉलेज की प्राचार्य  श्रीमती चंदा  तलेरा ने अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर किया गया, सर्वप्रथम प्रतिभा फाउंडेशन की   श्रीमती संध्या चौकसे ने संबोधन में छात्राओं को कुछ टिप्स दिए जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, धैर्य और स्वालंबन के महत्व के बारे में बताया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन  ने बालिकाओं को  आर्थिक आत्मनिर्भरता  , फिजिकल और मेंटल हेल्थ के बारे में बताया , इसके अलावा घरेलू हिंसा अधिनियम सेक्सुअल हैरेसमेंट और आईटी एक्ट के बारे में कानून एवम प्रावधानों की जानकारी दी , बालिकाओं की सुरक्षा/ मदद हेतु चल रही विभिन्न हेल्पलाइनों के नंबर बताये  जिनकी सहायता से किसी भी विपत्ति से बचा जा सके एमपी ई- काप एप के बारे में भी जानकारी दी। सुश्री अलीना द्वारा सेल्फ डिफेंस की जानकारी दी गई

       आयोजन के दौरान संस्था की लगभग 250 छात्राएँ , प्रोफेसर व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा ।आयोजन के अंत में निरीक्षक श्री आनंद चौहान ने कॉलेज प्रबंधन एवं अतिथियों का इस आयोजन में सहयोग करने हेतु आभार प्रकट किया ।




















 

No comments:

Post a Comment