Saturday, January 27, 2024

 

*श्री राम मदिंर ट्रस्ट बड़ी ग्वाल टोली में नशे से होने वाले दुष्परिणामो पर सामाजिक सरोकार कार्यक्रम आयोजन
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा सामाजिक स्तर पर जागरुकता फैलाते हुए सामाजिक सरोकार के अंतर्गत अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।
आज दिनाँक 27-01-2024 को श्री राम मदिंर ट्रस्ट बड़ी ग्वाल टोली थाना पलासिय क्षेत्र इंदौर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा आज एक कार्यशाला पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया(IPS) के मार्गदर्शन में आयोजित की गई । कार्यशाला में संस्था की श्रीमती पूर्ती तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक श्री जगदीश जमरे थाना प्रभारी पलासिया, उप निरी. सुश्री सीमा मीमरोट नार्कोटिक्स इंदौर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड़ , शामिल हुए ।
उप निरी. सुश्री सीमा मीमरोट नार्कोटिक्स इंदौर ने अपने संबोधन में बताया कि नार्कोटिक्स एवं NDPS एक्ट में अधिकतम 20 वर्ष की सजा का प्रावधान है किंतु बच्चो को जुवेनाइल एक्ट के तहत बहुत कम सजा होती है इसलिए तस्करों द्वारा इनको आसानी से बहला फुसलाकर प्रयोग किया जाता है । नशे से कैसे बचना है, बच्चो को इससे कैसे बचाया जाए एवं सूचना मिलने पर नार्कोटिक्स कंट्रोल रुम पलासिया पर सूचना देने हेतु बताया गया ।
श्रीमती पूर्ती तिवारी उप पुलिस अधीक्षक पीटीसी ने अपने संबोधन कहा कि आपके आसपास जो लोग इसका सेवन करते है , उन लोगो को समझाए कि नशे से किस प्रकार पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है एवं उनकी पूरी कमाई इसमें खतम हो जाती है । अगर आपको पता चलता है कि आपके आसपास नशे का व्यापार हो रहा है तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस थाने में दे । इस प्रकार आप स्वयं को और अपने समाज को बचाने में एवं अपने बच्चो को सुखद भविष्य देने में बहुत बड़ा योगदान देंगे ।
क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे जल्दी नशे की गिरफ्त में आते है, अतः उन्हे सही रास्ता दिखाए । स्कूल के बाहर उन्हे गांजा एवं भांग देने वालो पर नजर रखे एवं तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे ।
निरीक्षक जगदीश जमरे ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र से अधिकतर शिकायत मिलती है जिस पर हम त्वरित कार्यवाही करते है । उन्होने अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि गांजा, भांग या कोई भी नशीली वस्तु बेचने वाले संदिग्ध कि सूचना मुझे दे । नशे के विरुध्द आप सभी लोग सहयोग करे, हम सभी मिलकर ही इस पर रोक लगा सकते है ।
आयोजन के दौरान क्षेत्र के लगभग 100 रहवासी , नगर सुरक्षा समित व थाने का अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा । इस कार्यक्रम में पीटीसी से प्रधान आरक्षक श्री आतिफ खिलजी, प्रआ. सोहन सिंह साँकला एवं थाना पलासिया से प्रआ. इमरत यादव, आर.रिंकु राजपूत, आर. राकेश जाट ने तकनीकी सहायक का कार्य किया ।












No comments:

Post a Comment