Saturday, June 26, 2021

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर आज दिनांक 26.06 .21 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के समन्वय से लोगों में तंबाकू सेवन रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं तमाखू नियंत्रण कानून के परिपालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया .इसी तारतम्य में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर एवं मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक श्री मुकेश कुमार सिन्हा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर डॉ बीएस सेत्य,  कोविड-19 तथा तंबाकू नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ अमित मालाकार द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उक्त जागरूकता रथ इंदौर शहर में सोमवार तक सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर आम जनता को तंबाकू सेवन के नुकसान के संबंध में तथा तंबाकू नियंत्रण कानून के संबंध में जानकारी देगा तथा तंबाकू के प्रसार को रोकने हेतु लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु संदेश देगा .उक्त अवसर पर पीटीसी के डॉक्टर प्रदीप जोशी, डीएसपी श्री सुनील तालान,  रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदार तथा तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा.




No comments:

Post a Comment