Wednesday, June 2, 2021

 आज दिनांक 02.06.21 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में साइबर फॉरेंसिक के अंतर्गत साइबर अपराध एवं आईटी एक्ट के प्रावधान विषय पर दो दिवसीय वेबीनार संपन्न हुआ .आज अंतिम दिन के सत्र में श्री अनुज अग्रवाल चेयरमैन सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एंड साइबर लॉ नई दिल्ली द्वारा डिजिटल एविडेंस की ऐडमिसिबिलिटी तथा एविडेंस कलेक्शन के बारे में बताया गया. श्रीमती शमशुन निशा अली एडीपीओ PTC इंदौर द्वारा आईटी एक्ट के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बारे में बताया गया. वेबीनार  के समापन उद्बोधन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल श्री योगेश चौधरी द्वारा वर्तमान में प्रचलित विभिन्न साइबर क्राइम्,  पुलिस के सामने आ रही समस्याएं, आईटी एक्ट के अमेंडमेंट तथा वर्तमान में पुलिस को अपडेट रहने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला .  पुलिस अधीक्षक PTC श्री अगम जैन द्वारा व्याख्याताओं तथा वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित




कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

No comments:

Post a Comment