Thursday, June 24, 2021

 दिनांक 24.06.21 को पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सोशल लेजिसलेशन विषय पर दो दिवसीय वेबीनार विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अरुणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर की गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ हुआ. पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अगम जैन द्वारा वेबीनार के विषय तथा व्याख्याताओं के संबंध में परिचय दिया गया. सत्र का उद्घाटन उद्बोधन विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अरुणा मोहन राव द्वारा दिया गया .आज के सत्र में श्रीमती आभा सिंघल जोशी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट दिल्लीद्वारा प्रोटेक्शन ऑफ वूमेन फ्रॉम डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट तथा सेक्सुअल हैरेसमेंट ए्ट वर्कप्लेस एक्ट के बारे में जानकारी दी गई. इसके उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ प्रशांत चौबे द्वारा पैरंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट तथा मध्य प्रदेश भरण पोषण एवं कल्याण नियम के बारे में तथा पुलिस द्वारा प्रभावी रूप से इन्हें कैसे क्रियान्वित किया जाए संबंधी जानकारी दी गई .उक्त वेबीनार में समस्त मध्य प्रदेश ,राजस्थान तथा असम राज्य के लगभग 600 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए.









No comments:

Post a Comment