Saturday, June 12, 2021

 दिनांक 11.06.21 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सौजन्य से जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पोक्सो एक्ट पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया. फाउंडेशन के मुख्य वक्ता भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश  सुश्री सुतापा सान्याल,सुश्री सदफ फारूक एवं सुश्री मधुमिता सेनगुप्ता प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर का स्वागत तथा परिचय पुलिस अधीक्षक PTC श्री अगम जैन द्वारा किया गया .सुश्री सुतापा सान्याल ने बच्चों के संरक्षणकरता के रूप में पुलिस की बदलती हुई भूमिका पर प्रकाश डाला. सुश्री  सदफ फारूक द्वारा जेजे एक्ट के प्रावधानों तथा वेलफेयर के संबंध में गठित कमेटी व बोर्ड एवं पुलिस को अधिनियम के तहत की जाने वाली  कार्यवाही संबंधी दिशा निर्देश के बारे में बताया गया .सुश्री मधुमिता सेनगुप्ता द्वारा पॉक्सो एक्ट में दंड के प्रावधानों तथा पोक्सो एक्ट में पुलिस की भूमिका तथा न्यायालय में ट्रायल की प्रक्रिया के संबंध में बताया गया. उक्त वेबीनार में समस्त मध्य प्रदेश के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षणरत नव आरक्षक एवं स्टाफ के लगभग 600 व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया.




No comments:

Post a Comment