Tuesday, February 23, 2021

सैनिक सम्मेलन संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के मार्गदर्शन में सैनिक सम्मेलन संपन्न हुआ। अपने उदबोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जेल प्रहरी नवआरक्षकों को पुरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया गया, प्रशिक्षुओं को पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने बताया कि आपको स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है,  पौष्टिक खाने की एवं आपकी साफ-सफाई हेतु बाहर की एजेंसी निर्धारित की गई है, जो संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई करती है। इसके बावजूद आपको स्वयं की एवं अपने कक्ष की साफ-सफाई का ध्यान रखना आपकी जिम्मेंदारी है। ताकि आप निरोगी रहकर पूरी उर्जा एवं तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में आपको आपकी रूचि अनुसार भाग दिया जाकर आपकी अभिरूचि को बढाया जायेगा। प्रशिक्षण दौरान आपने बेडमिंटन एवं व्हाॅलीवाल गेम्स सीखें है, अन्य गेम्स भी संस्था में है, जिन्हें आप खेंले । 

जेल प्रहरी प्रशिक्षुओं, स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा समस्याएंे बताए जाने पर तत्काल निराकरण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारी/कर्मचारियांे को दिये गये ।

    सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चैहान, उप निरीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी, वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेंय, एडीपीओं सैयद शमशुननिशा अली, एडीपीओं सुश्री ज्योति आर्य, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दुसिंह, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं जेल प्रहरी प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे । 













No comments:

Post a Comment