Saturday, February 20, 2021

 पीटीसी इंदौर में इन्डोर-आउटडोर फैकल्टी परिचय कार्यशाला संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 74वें बैंच महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों का इन्डोर-आउटडोर फैकल्टी परिचय संबंधी कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

पुलिस अधीक्षक श्री जैन द्वारा अपना परिचय प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को अनुशासन में रहकर समस्त नियमों का पालन कर बेहतर प्रशिक्षण करने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को क्लाॅस रूम के नियम, अवकाश के नियम, परेड ग्राउंड के नियम, छात्रावास के नियम, मैस के नियम, कम्प्यूटर विंग के नियम, स्वास्थ्य संबंधी नियम, सामान्य नियम, म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965, पुलिस सेवा की सामान्य शर्तें एवं टर्न आउट संबंधी नियमों को बताया गया। 

समस्त इन्डोर-आउटडोर फैकल्टी स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपना-अपना परिचय प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चैहान, वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेय, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, एडीपीओं सैयद शमशुननिशा अली, एडीपीओं सुश्री ज्योति आर्य, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दू सिंह मुवेल, सुबेदार श्री गोविंद वर्मा सहित समस्त इन्डोर-आउटडोर फैकल्टी स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। 













No comments:

Post a Comment