Thursday, February 18, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 

इम्पोरटेंस आॅफ मेडिको लीगल एण्ड साइंटिफिक एविडेंस संबंधी 

            दो दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित दो दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार इम्पोरटेंस आॅफ मेडिको-लीगल एण्ड साइंटिफिक एविडेंस विषय पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर के निर्देशन में दिनांक 10.02.2021 को संपन्न हुआ ।


आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ. सुधीरकांत शर्मा सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, सी.डी.टी.आई. गाजियाबाद (उ.प्र.) द्वारा इम्पोरटेंस आॅफ फोरेंसिक साइंस एण्ड फोटोग्राफी इन क्राइम इन्वेस्टिगेशन, डाॅ. मनीष निगम, एम.बी.बी.एस., एम.डी., प्रोफेसर एण्ड हेड फाॅरेंसिक मेडिसीन एण्ड टाॅक्सोलाॅजी, ए.बी.व्ही. शासकीय मेडिकल काॅलेज विदिशा (म.प्र.) द्वारा मेडिको-लीगल केसेस विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से पुलिस अधिकारियों को वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।  

वेबिनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेंय, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दू सिंह मूवेल एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खंडवा, खरगोंन, बडवानी, बुरहानपूर एवं पीटीसी इंदौर के अधिकारीगण आॅनलाईन वेबिनार प्रशिक्षण से जुडे रहे। 







No comments:

Post a Comment