Thursday, February 18, 2021

 पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षण को बेहतर बनाने हेतु 

इन्डोर-आउटडोर प्रशिक्षकों की मीटिंग आयोजित


पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा काॅफें्रस हाॅल में दिनांक 12.02.2021 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर द्वारा समस्त होस्टल वार्डन प्रभारी एवं समस्त आउटडोर फैकल्टी अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई । 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 15.02.2021 से नवआरक्षकों का 74 वाॅं बुनियादी प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। 

 प्रशिक्षण में उत्पन्न होने वाली  व्यवहारिक समस्याॅंओं के संबंध में सभी फैकल्टी से फीडबैक लिया गया तथा प्रभारी पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा ट्रेनिंग के स्तर को बनाये रखने तथा सुचारू रूप से संचालन के लिये आवश्यक दिशा-निर्दंेश सभी फैकल्टी, हाॅस्टल वार्डन प्रभारी व राजपत्रित अधिकारियों को दिये गये ।


उक्त मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चोैहान, रक्षित निरीक्षक हिन्दू सिंह मूवेल, एवं समस्त आउटडोर फैकल्टी, छात्रावास प्रभारी व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें । 







No comments:

Post a Comment