Thursday, October 8, 2020

 पीटीसी इंदौर द्वारा एक दिवसीय 

   ''अवसाद से मुिक्त''

विषय संबंधी आॅनलाइन वेबीनार 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के तत्वाधान में म.प्र. पुलिस हेतु एक दिवसीय  आॅनलाइन वेबीनार जो कि अवसाद से मुिक्त से संबंधित है पीटीसी इंदौर नोडल एजेंसी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी(भा.पु.से) के निर्देशन में दिनांक 01 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया गया।

 विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव(भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधाशंकर(भा.पु.से)  द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण जो इस वेबीनार के माध्यम से जुडे है उनको बधाई, शुभकाॅमनाऐ प्रषित की गई।

दिनांक 01.10.2020 को वेबीनार द्वारा तनाव प्रबंध और बचाव के संबंध में श्री हरिनारायणचारी मिश्र(भा.पु.से) पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर द्वारा, 

जानकारी दी गई तथा कोविड-19 और उसके मानसिक स्वास्थ्य के आयाम-सामना करने के उपाय के संबंध में डाॅ. श्री अभय पालीवाल एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट आॅफ साइकेट्रीस एम.जी.एम.मेडिकल काॅलेज इन्दौर, एवं वैश्विक महामारी एवं उससे उत्पन्न  अवसाद की मुक्ति के उपाय के संबंध में डाॅ श्रीमती सुनीता गुप्ते, क्लीनिकल साइकोलाॅजिस्ट, मेडिकेयर हाॅस्पिटल, इन्दौर द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त प्रतिभागियों को दी गई ।

       प्रतिभागियों द्वारा संबंधित विषयों के एक्सपर्टस से विषय संबंधी कई प्रश्न सीधे एवं चैट के माध्यम से पूछे गये जिनकी जिज्ञासा का समाधान एक्सपर्टस द्वारा दिया गया। 

आॅनलाईन वेबीनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री श्री विनोद बघेल, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, समस्त पीटीसी प्रतिभागीगण एवं मध्यप्रदेश के प्रतिभागी अधिकारी/कर्मचारीगण आॅनलाईन वेबीनार से जुडे रहे ।













No comments:

Post a Comment