Thursday, August 20, 2020

 पीटीसी इंदौर में तीन दिवसीय क्लाॅसिफिकेशन आॅफ सायबर इन्वेस्टिगेशन कलेक्शन आॅफ इन्फाॅरमेशन एण्ड इविडेन्स फ्राम गजटस  संबंधी आॅनलाइन वेबिनार प्रारंभ

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार जो कि क्लाॅसिफिकेशन आॅफ सायबर इन्वेस्टिगेशन कलेक्शन आॅफ इन्फाॅरमेशन एण्ड इविडेन्स फ्राम गजटस  से संबंधित है पीटीसी इंदौर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी की उपस्थिति में दिनांक 20 अगस्त 2020 से 22 अगस्त 2020 तक प्रारंभ किया गया।

 विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा महत्वपूर्ण विषय संबंधी वेबिनार के माध्यम से आप सभी प्रतिभागियों को जो जानकारी दी जा रही है, वह अत्यंत उपयोगी है, साथ ही आपके कार्यक्षैत्र में उपयोगी सिध्द होगी, सोशल मीडिया/इंटरनेट  के माध्यम से अपराधियों द्वारा नित-नये अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है, केस स्टडी के माध्यम से आपको विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी, जो आपके लिये उपयोगी सिध्द होगी, मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण जो इस वेबिनार के माध्यम से जुडे हुए है, को बहुत-बहुत बधाई, शुभकाॅमनाऐ यह एक महत्वपूर्ण वेबिनार है, आप सभी इससे अवश्य लाभान्वित होेंगे।

पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा वेबिनार में जुडे समस्त जिलों के प्रतिभागियों को इस विषय से परिचय कराते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।

दिनांक 20.08.2020 को वेबिनार द्वारा लाइव स्पेशल सेशन मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों हेतु चलाया गया जिसमें क्लाॅसिफिकेशन आॅफ सायबर क्राइम विषय पर श्री संजय मिश्रा सायबर एक्सपर्ट, तथ्य फारेंसिक विंग फेडरेशन, नई दिल्ली द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रतिभागियों को दी गई । 

आॅनलाईन वेबिनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, उप पुलिस अधीक्षक श्री विनोद बघेल, एडीपीओं सैयद शमशुननिशा अली, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, श्री हिन्दू सिंह मूवेल, समस्त प्रतिभागीगण एवं मध्यप्रदेश के अधिकारी/कर्मचारी आॅनलाईन वेबिनार से जुडे रहे ।







 


No comments:

Post a Comment