Thursday, January 8, 2026

 

"अध्ययन की पद्धतियों और अध्ययन का महत्व, राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम, शरीर का महत्व, प्रकृति के नियमों का जीवन में महत्वविषय पर परेड ग्राउण्ड पर कार्यक्रम आयोजित

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 07/01/2026 को इकाई में "अध्ययन की पद्धतियों और अध्ययन का महत्व, राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम, शरीर का महत्व, प्रकृति के नियमों का जीवन में महत्वविषय पर परेड ग्राउण्ड पर कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें इकाई में संचालित 78वें नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के समस्त प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षकों को श्री गणेश ठाकरे, श्रीमती विभावरी परब, श्री मधुसुधन काठावडे जीवन विद्या मिशन मुंबई द्वारा व्याख्यान में बताया गया की यह अध्ययन की पद्धतियों और अध्ययन का महत्व", "राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम", और "प्रकृति के नियमों का जीवन में महत्व", नवआरक्षकों के मानसिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं।











No comments:

Post a Comment