बसंत पंचमी के अवसर पर पुलिस
प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में कार्यक्रम आयोजित
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पुलिस
प्रशिक्षण महाविद्यालय,
इंदौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस
महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस प्रशिक्षण
महाविद्यालय इंदौर के पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में
आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को सांदीपनि भवन के आकाशगंगा सभागार में यह कार्यक्रम
संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक
श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं
दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात नव प्रशिक्षु आरक्षकों द्वारा स्वयं
निर्मित पुष्पगुच्छ भेंट कर अधिकारियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षु नव आरक्षकों
द्वारा बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में गायन एवं कविता पाठ प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित
अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सराहा गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती
शैलजा पटवा द्वारा नव आरक्षकों को बसंत पंचमी पर्व का महत्व बताते हुए विद्या, विवेक, अनुशासन एवं सतत
अध्ययन के महत्व को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया।
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती
रचना भदौरिया द्वारा अपने संबोधन में नव आरक्षकों को संयम एवं नियंत्रण संबंधी
शिक्षा दी गई ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री
राजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर को एक परिवार
बताया तथा श्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने भीतर विद्यमान अहंकार को समाप्त
कर अनुशासन, समर्पण एवं विनम्रता विकसित करने हेतु प्रेरित
किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने नव आरक्षकों से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती से
आह्वान करते हुए कहा कि “माँ हमें सद्बुद्धि एवं ज्ञान
प्रदान करें, ताकि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा एवं
ईमानदारी से कर सकें।”
उक्त कार्यक्रम में पीटीसी इन्दौर के
अधिकारी / कर्मचारी व 78वें सत्र के नव आरक्षक उपस्थित रहे । मंच संचालन निरीक्षक
श्रीमती अमृता सोलंकी द्वारा किया गया एवं आभार निरीक्षक सूरज नागवंशी द्वारा व्यक्त
किया गया ।
No comments:
Post a Comment