77 वें गणतंत्र दिवस के
उपलक्ष्य में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
संपन्न
77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के
परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा पीटीसी इन्दौर
के अधिकारी/कर्मचारी के मध्य सांदीपनि भवन एंव परेड ग्राउण्ड पर समस्त अधिकारी /
कर्मचारी एवं प्रशिक्षु नव आरक्षकों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया गया। उसके पश्चात परेड द्वारा पुलिस
अधीक्षक को सलामीं दी गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण किया गया ।
पुलिस
अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन भाषण में सर्वप्रथम समस्त
नवआरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हम
सभी पुलिसकर्मियों का यह दायित्व है कि हम आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में विधि
द्वारा स्थापित संविधान में उल्लेखित प्रावधानों का पालन करते हुये देशहित में
उत्कृष्ट कार्य करें। तत्पश्चात
प्रशिक्षुओं द्वारा देशभक्ति पर रंगारंग प्रस्तुती दी गई । तथा इस अवसर पर पीटीसी
इन्दौर के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो को दृष्टिगत रखते
हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टॉफ के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रत्र
प्रदान किये गये। प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन
करने वाले प्रशिक्षुओं को भी पुरूस्कृत किया गया । मंच संचालन कार्यवाहक उपुअ श्री
अनिल वर्मा ने किया। गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन पर उप पुलिस अधीक्षक
श्रीमती शैलजा पटवा द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया ।
No comments:
Post a Comment