Tuesday, December 30, 2025

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में “ ethics and corruption issues ”  विषय पर एक दिवसीय सेमिनार / वेबीनार का आयोजन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एक दिवसीय सेमिनार / वेबीनार का आयोजन दिनांक 19.12.2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में किया गया। इस सेमिनार/ वेबीनार का विषय " ethics and corruption issues " रहा। सेमिनार/ वेबीनार में मुख्य वक्ता उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति शैलजा पटवा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा विषय Ethics and curruption issues  पर व्याख्यान दिया गया । सेमिनार/वेबीनार में 78 वे बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षु नव आरक्षक व इकाई के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहकर लाभान्वित हुये ।







No comments:

Post a Comment