पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में “व्यक्तित्व
विकास और मानव व्यवहार ” विषय
पर तीन दिवसीय टीओटी प्रशिक्षण क्रार्यक्रम का आयोजन
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री
राजाबाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र
कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में संस्थान में कार्यरत पुलिस स्टाफ के लिये तीन
दिवसीय टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोजन दिनांक 26.12.2025, 29.12.2025 एवं 30.12.2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में
किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय “व्यक्तित्व विकास और मानव व्यवहार ” रहा।
उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति शैलजा पटवा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया
गया दिनांक 26.12.2025 को
डॉ विकास जैन MBBS ,MD ,Professor, MGM
COLLEGE Indore द्वारा विचार व्यवहार
का संबंध – भावना CBT मॉडल ,पुलिस ड्यूटी में व्यवहार व महत्व , पंचकोश
एंव मानसिक संतुलन (भारतीय दृष्टीकोण),
आत्म छवि और आत्म सम्मान”
विषय पर व्याख्यान दिया तथा
स्वास्थ्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा प्रतिदिन किये जाने वाले
भोजन व संतुलित आहार को जीवन शैली में अपनाने के लिये प्रेरित किया। टीओटी
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस दिनांक 29.12.2025
को डॉ. श्री जितेन्द्र सिंह
तोमर MBBS , MD , मेडिकोलीगल संस्थान भोपाल द्वारा व्यक्तित्व क्या है? , पंचकोश
एवं मानसिक संतुलन , स्वास्थ्य प्रबंधन,
स्वस्थ जीवन शैली , पोषण
और आहार, बीमारियों से बचाव विषय पर व्याख्यान दिया तथा डॉ. अश्विनी
चौहान MBBS , MD DNB Psychiatry,
Currently working as Faculty of psychiary in MGM Medical college and Mental hospital
indore, Special interest in Community and Preventive Psychiatry द्वारा सामान्य बनाम असामान्य व्यवहार , तनाव
, चिंता और गुस्सा ,
दबाब में व्यवहार परिवर्तन , पुलिस
कर्मियों में Burnout के
संकेत के विषयों पर व्याख्यान दिया गया । टीओटी प्रशिक्षण के तृतीय दिवस दिनांक 30.12.2025 को
डॉ. श्री विकास जैन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की प्राथमिक जानकारी , प्राथमिक
उपचार नशा मुक्ति और जागरूकता तथा use
of advance techno in health विषय
पर व्याख्यान दिया। इसी के साथ तीन दिवसीय टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
किया गया। टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार
वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गीता चौहान, उप
पुलिस अधीक्षक श्रीमति शैलजा पटवा,
उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति
राममूर्ति शाक्य की गरिमामय उपस्थिती रही। Training
of Trainers से इकाई के अन्य
अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहकर लाभान्वित हुये ।

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)


No comments:
Post a Comment