*पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सघन जागरूकता के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान एड्स संबंधी सेमिनार आयोजित ।*
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27/09/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुश्री ज्ञानवंती चौधरी*आईसीटीसी काउंसलर, मल्हारगंज पॉलिक्लिनिक, इंदौर* ने महिला एवं पुरुष प्रशिक्षुओं को एचआईवी/एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
अपने व्याख्यान में उन्होंने एचआईवी संक्रमण के कारण, लक्षण, रोकथाम के उपाय, सुरक्षित व्यवहार तथा समय पर जांच और उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रशिक्षुओं को समाज में जागरूकता फैलाने और मिथकों को दूर करने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य संबंधी संवेदनशील विषयों पर जागरूक करना एवं उन्हें भविष्य में समाज के प्रति जिम्मेदार भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम में पीटीसी इंदौर के अधिकारीगण एवं प्रशिक्षकगण भी उपस्थित रहे।78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें Madhya Pradesh Police





.jpg)








No comments:
Post a Comment