Sunday, September 28, 2025

 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27/09/2025 को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला प्रशिक्षुओं हेतु विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. रूमा शुक्ला ने महिला प्रशिक्षुओं को पर्सनल हाइजीन एवं महिला सम्बन्धी स्वास्थ्य समस्याओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।अपने व्याख्यान में डॉ. शुक्ला ने दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व, महिला स्वास्थ्य से जुड़े सामान्य मुद्दों, रोगों की रोकथाम, संतुलित आहार, मानसिक स्वास्थ्य तथा समय पर चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिला प्रशिक्षुओं को स्वस्थ आदतें अपनाने और दूसरों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का उद्देश्य महिला प्रशिक्षुओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना एवं उन्हें सशक्त बनाना था ताकि वे अपने परिवार और समाज में भी स्वास्थ्य संवर्धन में योगदान दे सकें।कार्यक्रम में पीटीसी के महिला अधिकारी एवं कर्मचारी व 78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें । Madhya Pradesh Police

















No comments:

Post a Comment