पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 78वें सत्र के प्रशिक्षणार्थी ने किया इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम का भ्रमण।**
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 19/09/2025 से 23/09/2025 तक 78वें सत्र के 996 प्रशिक्षणार्थियों की कार्यदक्षता को और बेहतर करने के लिए CCTV सर्विलांस के साथ ही , डायल-112 सेवा का संचालन व कार्यप्रणाली के निर्देश दिए गए हैं । पुलिस कंट्रोल रुम भ्रमण के दौरान कंट्रोल रूम इंचार्ज, एसीपी श्री दिनेश सिंह ठाकुर, सउनि (रे) श्री ललित अवचरे , सउनि (रे) श्री अभिलाष सिंह , आरक्षक देवेश शर्मा, आरक्षक राजपाल, आरक्षक पीयूष पाटीदार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, डायल-112, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम और पुलिस कंट्रोल रुम की संरचना, प्रभारी अधिकारी की दक्षता, कर्तव्य, मुख्य दायित्व, कंट्रोल रुम की दैनिक कार्यवाही, डीएसआर, कार्य जिले मे होने वाले कार्यक्रम, प्रदर्शन/ जुलूस आदि के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया।
इस दौरान नई आपातकालीन सेवा डायल-112 के संचालन का लाइव डेमोस्ट्रेशन भी सभी को कराया गया जिसके तहत नई तकनीकी सुविधाओं के साथ ही किसी अप्रिय स्थिति या दुर्घटना के समय उपयोग किये जाने वाले उपकरणों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।पीटीसी इंदौर से भीं इंडोर एवं आउटडोर बल भ्रमण के दौरान उपस्थित रहा

.jpeg)

.jpeg)



.jpeg)

No comments:
Post a Comment