Monday, September 15, 2025

 

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में तथा डीजीपी आईजीपी कान्फ्रेन्स की अनुशंसा कमांक-14 वन पालन में" Daly College of Business Management indore में पुलिस और युवा संवाद  पर विशेष व्याख्यान का आयोजन"

 दिनांक 12/09/25 को  विशेष अभियान चलाया जाकर " Daly College of Business Management indore में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति रचना भदौरिया द्वारा विद्यार्थियों देश भक्ति जन सेवा, राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा की भावना, साईबर अपराध से बचाव, नशे के दुष्परिणाम, डायल-112, गुड चट एवं बेड चट, बाल विवाह उन्मूलन, पोक्सो एक्ट, महिला सुरक्षा सविधान एवं नवीनतम कानून की मूल जानकारी  प्रदान की गई। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया पीटीसी इंदौर, ने DCBM के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नशा छोड़ने के उपाय, परामर्श केंद्रों की भूमिका तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही बाल मित्र योजनाओं की जानकारी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सोनल सिसोदिया प्राचार्य Daly College of Business Management indore ने की। उन्होंने कहा कि कॉलेज न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में भी कार्य करता है। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न होती है। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा,  निरी सूरज नागवंशी,निरी टीना शुक्ला, प्र आर आतिफ खिलजी,प्र आर ललिता शर्मा उपस्थित रहेl कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकगण, कर्मचारी तथा एमबीए, बीबीए छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।