*पुलिस
प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 78वें
सत्र के 251
प्रशिक्षणार्थियों ने 4
गांवों को गोद लेने की प्रक्रिया में विशेष अभियान बाल मित्र योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में देशभक्ति जनसेवा,नशे
के दुष्परिणामों, साइबर
क्राइम से बचाव, और
राष्ट्रीय एकता व सुरक्षा की भावना,डायल
112 पुलिस वाहनों के बारे में जानकारी,गुड
टच एवं बेड टच के संबंध में संपूर्ण जानकारी, बाल
विवाह उन्मूलन,पोक्सो
एक्ट एवं संविधान की जानकारी हेतु विशेष अभियान चलाया ।
अतिरिक्त
पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार
वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20/09/2025 को 78वें
सत्र के 251
प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में नशे के दुष्परिणामों,
साइबर क्राइम, और
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए
गए हैं । इसी क्रम में, ग्राम
तिंक्षा थाना सिमरोल,ग्राम
कांचरोट थाना सिमरोल एवं ग्राम मोहाडी थाना खूडेल,तथा
ग्राम घुडिया थाना खूडेल में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ विशेष जागरूकता अभियान
चलाया।
इस
अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की टीम ने ग्रामीणों से सीधी मुलाकात की,
उनकी समस्याओं को सुना और उनसे सुझाव प्राप्त
किए। पुलिस ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही,
ग्रामीणों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया
गया, जिसमें शामिल हैं:
नशे
के दुष्परिणामः नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के बारे में विस्तार से
जानकारी दी गई और इससे बचने के उपाय बताए गए।
साइबर
क्राइम से बचावः फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन ठगी से कैसे बचा
जा सकता है, इस पर
ग्रामीणों को सचेत किया गया और उन्हें अपने व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के महत्व
पर जोर दिया गया।
राष्ट्रीय
सुरक्षा व एकता के संबंध में जानकारी दी गई और आपस में सभी समाज जनों के बीच में
समभाव बना रहने की दिशा मे विस्तृत चर्चा
की गई
मध्य
प्रदेश में डायल 100 के वाहनों
के स्थान पर नया नंबर 112
लांच किया गया है 112 वाहनों में
पुलिसकर्मी किस प्रकार से कार्य करते हैं वह किस प्रकार से आपकी मदद कर रहे हैं
करते हैं विस्तृत रूप से बताया गया
गांव व स्कूल के बच्चों को विशेष रूप से उनकी
शारीरिक संरचना व गुड टच बेड टच के बारे
में बताया गया व किस तरह से बचना है बताया गया तथा यदि इस प्रकार कोई हरकत करता है
तो सर्वप्रथम परिवार जनो व पुलिस को अवगत
करने के सम्बन्ध मे बताया गया pocso एक्ट
की जानकारी दी गई
इसी क्रम में बाल विवाह के संबंध में जानकारी व
सावधानियां रखने के सम्बन्ध में बताया गया
इस
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करना और उन्हें
आधुनिक खतरों से बचाने के लिए तैयार करना था। पुलिस की यह पहल न सिर्फ सुरक्षा को
बढ़ावा देगी बल्कि ग्रामीणों में विश्वास को भी सुदृढ़ करेगी। पुलिस प्रशिक्षण
महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
कार्यक्रम में निरीक्षक श्रीमती अमृता
सोलंकी निरीक्षक श्रीमती सरोज खत्री,निरीक्षक
कविता अलावा , उप निरीक्षक
दिव्या ज्योति, सउनि श्री विलास राव , प्रधान
आरक्षक किरण पटेल ,प्रधान आरक्षक
सुमित एवं आरक्षक रोशन दुलारे 78वें
नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 251
प्रशिक्षु उपस्थित रहें।