Tuesday, September 30, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 77वें व 78वें बैच के प्रशिक्षणार्थी LRC – 45 प्रज्ञा, LRC -167 बेबी, RC-1108 देवराज साकेत, RC-275 अशुतोष प्रजापति को उनके जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा बधाई संदेश पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।






Sunday, September 28, 2025

 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27/09/2025 को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला प्रशिक्षुओं हेतु विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. रूमा शुक्ला ने महिला प्रशिक्षुओं को पर्सनल हाइजीन एवं महिला सम्बन्धी स्वास्थ्य समस्याओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।अपने व्याख्यान में डॉ. शुक्ला ने दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व, महिला स्वास्थ्य से जुड़े सामान्य मुद्दों, रोगों की रोकथाम, संतुलित आहार, मानसिक स्वास्थ्य तथा समय पर चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिला प्रशिक्षुओं को स्वस्थ आदतें अपनाने और दूसरों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का उद्देश्य महिला प्रशिक्षुओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना एवं उन्हें सशक्त बनाना था ताकि वे अपने परिवार और समाज में भी स्वास्थ्य संवर्धन में योगदान दे सकें।कार्यक्रम में पीटीसी के महिला अधिकारी एवं कर्मचारी व 78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें । Madhya Pradesh Police

















 *पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सघन जागरूकता के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान एड्स संबंधी सेमिनार आयोजित ।*

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27/09/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुश्री ज्ञानवंती चौधरी*आईसीटीसी काउंसलर, मल्हारगंज पॉलिक्लिनिक, इंदौर* ने महिला एवं पुरुष प्रशिक्षुओं को एचआईवी/एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
अपने व्याख्यान में उन्होंने एचआईवी संक्रमण के कारण, लक्षण, रोकथाम के उपाय, सुरक्षित व्यवहार तथा समय पर जांच और उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रशिक्षुओं को समाज में जागरूकता फैलाने और मिथकों को दूर करने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य संबंधी संवेदनशील विषयों पर जागरूक करना एवं उन्हें भविष्य में समाज के प्रति जिम्मेदार भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम में पीटीसी इंदौर के अधिकारीगण एवं प्रशिक्षकगण भी उपस्थित रहे।78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें Madhya Pradesh Police















Saturday, September 27, 2025

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 78वें सत्र के 132 प्रशिक्षणार्थियों ने 4 गांवों को गोद लेने की प्रक्रिया में विशेष अभियान “सेवा पखवाड़ा स्वच्छता ड्राइव वृक्षारोपण दिव्यांग सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं” की जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया  ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह  पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा के  मार्गदर्शन में  आज दिनांक 27/09/2025  को 78वें सत्र के 132 प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में “सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता ड्राइव, वृक्षारोपण, दिव्यांग सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं” जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में, ग्राम तिंक्षा थाना सिमरोल,ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ विशेष जागरूकता अभियान चलाया।

इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की टीम ने ग्रामीणों से सीधी मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और उनसे सुझाव प्राप्त किए। पुलिस ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, ग्रामीणों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया गया।

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विभिन्न जिलों में सेवा-संचालित कार्यक्रम और सार्वजनिक कल्याणकारी योजनाएं आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।


 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में  निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी, उप निरीक्षक दिव्या ज्योति, प्रधान आरक्षक किरण पटेल ,प्रधान आरक्षक दीपक गुजराती  78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र  के132 प्रशिक्षु उपस्थित रहें।









Tuesday, September 23, 2025

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 78वें सत्र के प्रशिक्षणार्थी ने किया इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम का भ्रमण।**

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 19/09/2025 से 23/09/2025 तक 78वें सत्र के 996 प्रशिक्षणार्थियों की कार्यदक्षता को और बेहतर करने के लिए CCTV सर्विलांस के साथ ही , डायल-112 सेवा का संचालन व कार्यप्रणाली के निर्देश दिए गए हैं । पुलिस कंट्रोल रुम भ्रमण के दौरान कंट्रोल रूम इंचार्ज, एसीपी श्री दिनेश सिंह ठाकुर, सउनि (रे) श्री ललित अवचरे , सउनि (रे) श्री अभिलाष सिंह , आरक्षक देवेश शर्मा, आरक्षक राजपाल, आरक्षक पीयूष पाटीदार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, डायल-112, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम और पुलिस कंट्रोल रुम की संरचना, प्रभारी अधिकारी की दक्षता, कर्तव्य, मुख्य दायित्व, कंट्रोल रुम की दैनिक कार्यवाही, डीएसआर, कार्य जिले मे होने वाले कार्यक्रम, प्रदर्शन/ जुलूस आदि के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया।
इस दौरान नई आपातकालीन सेवा डायल-112 के संचालन का लाइव डेमोस्ट्रेशन भी सभी को कराया गया जिसके तहत नई तकनीकी सुविधाओं के साथ ही किसी अप्रिय स्थिति या दुर्घटना के समय उपयोग किये जाने वाले उपकरणों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।पीटीसी इंदौर से भीं इंडोर एवं आउटडोर बल भ्रमण के दौरान उपस्थित रहा










Sunday, September 21, 2025

 

*पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 78वें सत्र के 251 प्रशिक्षणार्थियों ने 4 गांवों को गोद लेने की प्रक्रिया में विशेष अभियान बाल मित्र योजना के तहत  ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में देशभक्ति  जनसेवा,नशे के दुष्परिणामों, साइबर क्राइम से बचाव, और राष्ट्रीय एकता व सुरक्षा की भावना,डायल 112  पुलिस वाहनों के बारे में जानकारी,गुड टच एवं बेड टच के संबंध में संपूर्ण जानकारी, बाल विवाह उन्मूलन,पोक्सो एक्ट एवं संविधान की जानकारी हेतु विशेष अभियान चलाया 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह  पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा के  मार्गदर्शन में  आज दिनांक 20/09/2025  को 78वें सत्र के 251 प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में नशे के दुष्परिणामों, साइबर क्राइम, और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में, ग्राम तिंक्षा थाना सिमरोल,ग्राम कांचरोट थाना सिमरोल एवं ग्राम मोहाडी थाना खूडेल,तथा ग्राम घुडिया थाना खूडेल में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ विशेष जागरूकता अभियान चलाया।

इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की टीम ने ग्रामीणों से सीधी मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और उनसे सुझाव प्राप्त किए। पुलिस ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, ग्रामीणों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया गया, जिसमें शामिल हैं:

नशे के दुष्परिणामः नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और इससे बचने के उपाय बताए गए।

साइबर क्राइम से बचावः फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन ठगी से कैसे बचा जा सकता है, इस पर ग्रामीणों को सचेत किया गया और उन्हें अपने व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया गया।

राष्ट्रीय सुरक्षा व एकता के संबंध में जानकारी दी गई और आपस में सभी समाज जनों के बीच में समभाव बना रहने की दिशा मे  विस्तृत चर्चा की गई

 

मध्य प्रदेश में डायल 100 के वाहनों के स्थान पर नया नंबर 112 लांच किया गया है 112 वाहनों में पुलिसकर्मी किस प्रकार से कार्य करते हैं वह किस प्रकार से आपकी मदद कर रहे हैं करते हैं विस्तृत रूप से बताया गया

 गांव व स्कूल के बच्चों को विशेष रूप से उनकी शारीरिक संरचना व गुड टच बेड टच  के बारे में बताया गया व किस तरह से बचना है बताया गया तथा यदि इस प्रकार कोई हरकत करता है तो सर्वप्रथम परिवार जनो  व पुलिस को अवगत करने के सम्बन्ध मे बताया गया pocso एक्ट की जानकारी दी गई

 इसी क्रम में बाल विवाह के संबंध में जानकारी व सावधानियां रखने के सम्बन्ध में बताया गया

 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करना और उन्हें आधुनिक खतरों से बचाने के लिए तैयार करना था। पुलिस की यह पहल न सिर्फ सुरक्षा को बढ़ावा देगी बल्कि ग्रामीणों में विश्वास को भी सुदृढ़ करेगी। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में  निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी निरीक्षक श्रीमती सरोज खत्री,निरीक्षक कविता अलावा , उप निरीक्षक दिव्या ज्योति, सउनि  श्री विलास राव , प्रधान आरक्षक किरण पटेल ,प्रधान आरक्षक सुमित  एवं आरक्षक रोशन दुलारे 78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र  के 251 प्रशिक्षु उपस्थित रहें।