Financial
literacy and Awareness programme ( financial wellness enhancement) पर 01 दिवसीय सेमीनार आयोजित।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमान राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा पीटीसी इंदौर के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा दिनांक 06/06/ 2025 को 01 दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें ADVISORS SKILLS DEVELOPMENT N.N.Bahuuddeshiya Sanstha द्वारा संस्था के प्लानिंग मैनेजर श्रीमती स्वाति कडु के सानिध्य मे संस्था के सहयोगी सदस्य HDFC life insurance private limited से Consultant trainer श्री पंकज सिंह , Associate trainer श्रीमती वैभवी सिंह व Chartered wealth manager and Financial trainer श्री अंकुर भंडारी ( working in BSE), INODRE IFA से श्री पल्केश खण्डेलवाल ( 40 years experienceas a fund advisor and best fund advisor awarded), Associate trainer अमिता जैन ( basic investment and planning for women's) द्वारा Financial literacy and Awareness programme ( financial wellness enhancement) के अंतर्गत equity, debt, mutual fund, liquid gold, bond, SIP, lum-sum, short term, long term and investment विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। उक्त सेमिनार में पीटीसी इंदौर के अधिकारी कर्मचारी गण तथा कुल 246 महिला /पुरूष ट्रेनीज सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment