Thursday, June 26, 2025

 

विस्फोटकों की पहचान, हैंडलिंग, भंडारण, परिवहन और निपटान से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी पर विशेष व्याख्यान .

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 77  वें प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 26/6/25 को विस्फोटकों की पहचान, हैंडलिंग, भंडारण, परिवहन और निपटान से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी पर विशेष व्याख्यान निरी श्री खालिद मुस्ताक एवं उनकी टीम के द्वारा लिया गया। व्याख्यान के दौरान  विभिन्न प्रकार के विस्फोटकों, उनके संरचनात्मक पहलुओं, उपयोग के तरीकों और उनसे निपटने की सावधानियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त, वास्तविक घटनाओं के उदाहरणों के माध्यम से आरक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।











No comments:

Post a Comment