Thursday, June 26, 2025

 

ट्रैफिक प्रबंधन एवं यातायात नियमों पर एक विशेष व्याख्यान

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 77  वें प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 26/6/25 को ट्रैफिक प्रबंधन एवं यातायात नियमों पर एक विशेष व्याख्यान एसीपी श्री मनोज कुमार खत्री एवं आर सुमंत सिंह  के द्वारा लिया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा एवं निरीक्षक श्री सूरज नागवंशी द्वारा किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य नव आरक्षकों को ट्रैफिक नियंत्रण की बारीकियों, सड़क सुरक्षा के नियमों, वाहन चालकों से संवाद कौशल, एवं आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई की समझ प्रदान करना था।ट्रैफिक की वर्तमान चुनौतियों, स्मार्ट सिग्नल सिस्टम, नो-पार्किंग क्षेत्र, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, और चालान प्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस की भूमिका, नागरिक सहभागिता और आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर भी बल दिया गया।






No comments:

Post a Comment