Friday, June 27, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में फायर विशेषज्ञ द्वारा अग्निशामक यंत्रों का प्रशिक्षण दिया गया ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 77 वें प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 26/6/25 को आग लगने पर की जाने वाली कार्यवाहियों से नवआरक्षकों प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया गया । कार्यशाला में फायर विशेषज्ञ सउनि सुशील कुमार धुर्वे व उनकी टीम द्वारा आग लगने के कारणो एवं उनमें की जाने वाली कार्यवाहियो से नवआरक्षकों प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया गया। विशेषज्ञ द्वारा बताया कि किन-किन कारणों से कैसे आग लग सकती है, हमें स्वयं का व पीडित व्यक्ति का किस प्रकार ध्यान रखना है, साथ ही आग पर जल्द से जल्द किस प्रकार काबू पाया जा सकता है, विपरीत परिस्थितियों में हमें क्या करना चाहिए । उपरोक्त कार्यशाला में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक यंत्र का कैसे उपयोग करें, साथ ही यह कितने प्रकार के होते है। अग्निशामक यंत्र को ए,बी,सी,डी,एवं ई पाँच अलग-अलग भागो में बाटा गया है। फायर सूट को पहन कर आग के अंदर जाकर कैसे कार्य करे, गम बूट, हेलमेट, जैकेट व अन्य उपकरण आदि की जानकारी नवआरक्षक प्रशिक्षुओं व पीटीसी इन्दौर के अधिकारी / कर्माचारी को प्रदाय की गई । नवआरक्षकों/ अधिकारी / कर्माचारी के प्रश्नों का उत्तर भी विशेषज्ञों द्वारा दिया गया साथ ही उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया। तथा प्रशिक्षुओं द्वारा भी अग्निशामक यंत्रो प्रदर्शन कर उनको उपयोग सीखा ।












         

 

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालयइंदौर में 77  वें प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 26/6/25 को ट्रैफिक प्रबंधन एवं यातायात नियमों पर एक विशेष व्याख्यान एसीपी श्री मनोज कुमार खत्री एवं आर सुमंत सिंह  के द्वारा लिया गया।







Thursday, June 26, 2025

 

विस्फोटकों की पहचान, हैंडलिंग, भंडारण, परिवहन और निपटान से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी पर विशेष व्याख्यान .

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 77  वें प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 26/6/25 को विस्फोटकों की पहचान, हैंडलिंग, भंडारण, परिवहन और निपटान से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी पर विशेष व्याख्यान निरी श्री खालिद मुस्ताक एवं उनकी टीम के द्वारा लिया गया। व्याख्यान के दौरान  विभिन्न प्रकार के विस्फोटकों, उनके संरचनात्मक पहलुओं, उपयोग के तरीकों और उनसे निपटने की सावधानियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त, वास्तविक घटनाओं के उदाहरणों के माध्यम से आरक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।











 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय  में  डायल 100 प्रशिक्षण

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 77 वें प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 26/6/25 को डायल 100 प्रशिक्षण पर विशेष व्याख्यान सउनि श्री ललित अवचरे,श्री योगेश श्रीवास्तव (बीव्हीजी कंपनी के जिला पर्यवेक्षक अधिकारी) के द्वारा लिया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन निरीक्षक श्री सूरज नागवंशी द्वारा किया गया यह व्याख्यान पुलिस विभाग द्वारा संचालित इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेवा की कार्यप्रणाली, महत्व तथा व्यवहारिक उपयोगिता पर केन्द्रित था।कार्यक्रम में प्रशिक्षु आरक्षकों को बताया गया कि 100 डायल सेवानागरिकों की तत्काल सहायता हेतु एक अत्यंत प्रभावी व तीव्र प्रतिक्रिया प्रणाली है, जिसके अंतर्गत आपराधिक घटनाओं, सड़क दुर्घटनाओं, घरेलू हिंसा, झगड़े या अन्य आपात स्थितियों में तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाती है। व्याख्यान में प्रशिक्षुओं को कॉल रिस्पॉन्स, संवाद कौशल, इमरजेंसी सिचुएशन हैंडलिंग, तथा आम नागरिकों से सहयोगात्मक व्यवहार की महत्ता पर विशेष रूप से समझाया गया।











 

ट्रैफिक प्रबंधन एवं यातायात नियमों पर एक विशेष व्याख्यान

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 77  वें प्रशिक्षण सत्र में आज दिनांक 26/6/25 को ट्रैफिक प्रबंधन एवं यातायात नियमों पर एक विशेष व्याख्यान एसीपी श्री मनोज कुमार खत्री एवं आर सुमंत सिंह  के द्वारा लिया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा एवं निरीक्षक श्री सूरज नागवंशी द्वारा किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य नव आरक्षकों को ट्रैफिक नियंत्रण की बारीकियों, सड़क सुरक्षा के नियमों, वाहन चालकों से संवाद कौशल, एवं आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई की समझ प्रदान करना था।ट्रैफिक की वर्तमान चुनौतियों, स्मार्ट सिग्नल सिस्टम, नो-पार्किंग क्षेत्र, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, और चालान प्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस की भूमिका, नागरिक सहभागिता और आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर भी बल दिया गया।






Monday, June 23, 2025

 

पीटीसी इन्दौर में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महिवद्यालय इन्दौर में दिनांक 24/06/2025 को परेड ग्राउण्ड के समीप पौधा रोपण मुख्य अतिथि श्री प्रशांत कुमार सिंह सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा पौधा रोपण किया गया । साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा एवं डॉ श्री प्रदीप जोशी व पीटीसी के अधिकारी / कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा 100 पौधों का रोपण किया गया ।  












Friday, June 20, 2025

                                                11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित ।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में आज दिनांक 21/06/2025 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में इकाई में आज समस्त अधिकारी / कर्मचारी एवं 77 वें एवं 78 वें बैच के लगभग 600 प्रशिक्षुओं ने सामूहिक योग किया । इस साल योग दिवस की थीम योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थयानी एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योगातय की गई है । माननीय प्रधानमंत्री महोदय के लाइव कार्यक्रम के अनुसार योगाभ्यास ध्यान किया गया । तत्पश्चात हार्टफुलनेस टीम के द्वारा भी ध्यान एवं योग का अभ्यास कराया गया । इस विशाल कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार कुमार वर्मा ने पीटीसी टीम को योग दिवस की बधाई दी । तथा योग से होने वाले लाभ  एवं  इसे अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने हेतु मार्गदर्शन दिया ।