Sunday, May 25, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर में ब्राइटर माइंड्स कोर्स के समापन समारोह का आयोजन

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, श्री राजा बाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के मार्गदर्शन एवं श्री राजेंद्र कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक PTC  इंदौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया के निर्देशन में दिनाँक 25 मई 2025 को ब्राइटर माइंड्स कोर्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. जिसमें अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया एवं कार्यक्रम समन्वयक उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, सवीता शरण (हार्टफूलनेस) उपस्थित रहे । इस कोर्स का उद्देश्य बच्चों में एकाग्रता, स्मरण शक्ति, आत्मविश्वास, भावनात्मक संतुलन एवं निर्णय क्षमता जैसे गुणों का समुचित विकास करना है । इस कार्यक्रम में कोर्स के प्रतिभागी बच्चे, उनके परिजन एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा ।

समापन समारोह के अवसर पर बच्चों द्वारा सीखे गए विभिन्न अभ्यासों और गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया । यह आयोजन बच्चों की मानसिक क्षमता के विकास को जनसमुदाय के समक्ष प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।

जिन बच्चों ने ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें भी सम्मानित किया गया तत्पश्चात सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, शिक्षण सामग्री, मिठाई स्वल्पाहार एवं उपहार वितरित किए गए।

उक्त कोर्स का संचालन ब्राइटर माइंड trainer निरीक्षक अमृता सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक मनीषा पाटिल, प्रधान आरक्षक ललिता शर्मा एवं अनुराग शर्मा के सहयोग से किया गया ।














 

Wednesday, May 21, 2025

 

*PTC इंदौर में पुलिस अधिकारियों के मध्य बेहतर “SOFT SKILL AND EMOTIONAL INTELLIGENCE, COMMUNICATION SKILL” के लिए कार्यशाला का अयोजन ।

दिनाँक 21 मई 2025 को श्री राजा बाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण के मार्गदर्शन एवं श्री राजेंद्र कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक PTC  इंदौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने हेतु “SOFT SKILL AND EMOTIONAL INTELLIGENCE, COMMUNICATION SKILL” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इंदौर संभाग से आये हुए 58 सहायक उप निरीक्षक स्तर से आरक्षक स्तर के अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया।

 कार्यशाला में डॉक्टर श्रीमती सोनल सिसौदिया प्रिंसिपल डेली कॉलेज बिज़नस मेनेजमेंट इंदौर के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीमती शैलजा पटवा उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। श्रीमती अमृता सोलंकी निरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय देकर कार्यशाला के दौरान मंच संचालन किया। डॉक्टर श्रीमती सोनल सिसौदिया ने बहुत ही प्रभावी ढंग से टीमें बनाकर प्रतिभागियों को टास्क देकर बेहतरीन ढंग से प्रशिक्षित किया एवम सौपे गए टास्क को समय सीमा में सम्पन्न करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया। कार्यशाला के दुसरे सेशन मे डॉक्टर श्रीमती अलका भार्गव प्रिंसिपल PETC ,इन्दौर द्वारा भावनात्मक बुद्धिमत्ता एवं जनता के साथ पुलिस का व्यवहार के बारे मे बहुत ही प्रभावी ढंग से बताया ।  कार्यक्रम के अंत मे उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा द्वारा   डॉक्टर श्रीमती अलका भार्गव प्रिंसिपल PETC ,इन्दौर का सारगर्भित व्याख्यान हेतु संस्था एवम प्रतिभागियों की ओर से आभार प्रकट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया । आयोजन को सफल बनाने में सुश्री पायल लोहानी, श्री आशीष बुंदेला,श्री आतिफ़ खिलजी, श्री मनोज सिंह ठाकुर एवं श्रीमती ज्योति ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।























Tuesday, May 13, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर में ब्राइटर माइंड्स कोर्स के समापन समारोह का आयोजन

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर द्वारा दिनांक 04.05.2025 से 13.05.2025 तक ब्राइटर माइंड्स कोर्स के प्रथम एवं द्वितीय बैच का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया एवं कार्यक्रम समन्वयक उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, सवीता शरण (हार्टफूलनेस) उपस्थित रहे । इस कोर्स का उद्देश्य बच्चों में एकाग्रता, स्मरण शक्ति, आत्मविश्वास, भावनात्मक संतुलन एवं निर्णय क्षमता जैसे गुणों का समुचित विकास करना है । इस कार्यक्रम में कोर्स के प्रतिभागी बच्चे, उनके परिजन एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा ।

समापन समारोह के अवसर पर बच्चों द्वारा सीखे गए विभिन्न अभ्यासों और गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया । यह आयोजन बच्चों की मानसिक क्षमता के विकास को जनसमुदाय के समक्ष प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।

जिन बच्चों ने समर कैंप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें भी सम्मानित किया गया तत्पश्चात सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, शिक्षण सामग्री, मिठाई स्वल्पाहार एवं  उपहार वितरित किए गए।

उक्त कोर्स का संचालन ब्राइटर माइंड trainer- निरीक्षक अमृता सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक मनीषा पाटिल, प्रधान आरक्षक ललिता शर्मा एवं अनुराग शर्मा के सहयोग से किया गया ।













Friday, May 2, 2025

 NEW CRIMINAL LAW- 2023 के प्रशिक्षण हेतु पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधिकारियों का तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया के मार्गदर्शन में दिनांक 01/05/2025 से तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र  आयोजित किया जा रहा हैं। आज दिनांक 01/05/2025 को  प्रशिक्षण सत्र के विधिवत उद्घाटन के तारतम्य में पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा के द्वारा  सेमीनार के उद्देश्य के बारे में प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। उद्घाटन उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नार्कोटिक्स) श्रीमती हेमलता अग्रवाल, एफएसएल. अधिकारी श्रीमती सुचिता पांडेय, निरीक्षक विशाल यादव, निरीक्षक श्रीमती टीना शुक्ला ,निरीक्षक मनोज कटारिया, द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023,दूरसंचार अधिनियम 2023 के संबंध में नये कानूनों में हुए परिवर्तन एवं प्रक्रिया तथा साक्ष्य संकलन के संबंध मे व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन निरीक्षक अमृता सोलंकी द्वारा किया गया।आरक्षक मनोज ,आरक्षक दुर्गेश,एवं आरक्षक आशीष द्वारा तकनीकि सहायता की गई।