पुलिस
प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में NETWORK SECURITY पर एक दिवसीय सेमीनार आयोजित
दिनांक
01/02/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक
श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन में पीटीसी इन्दौर में 77वें नव आरक्षक बुनियादी
प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं को NETWORK SECURITY विशेषज्ञ मनीष सिंह द्वारा NETWORK SECURITY पर व्याख्यान दिया गया । जिसमें उनके द्वारा NETWORK SECURITY पर विस्तार से जानकारी प्रदाय की गई । इस अवसर पर शासकीय होलकर (आदर्श ,स्वशासी)
विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर के PRINCIPAL डॉ. मेजर अनामिका
जैन, ADMIN डॉ. नागेश दादौकर एवं HOD COMPUTER श्री प्रदीप शर्मा को मूवमेन्टो प्रदाय कर श्रीमती शैलजा पटाव द्वारा स्वागत
किया गया एवं उक्त सेमीनार का मंच संचालन निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी
द्वारा किया गया तथा उक्त सेमीनार का लाभ पीटीसी इन्दौर के अधिकारी / कर्मचारी तथा
77 वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 248 प्रशिक्षुओं
द्वारा लिया गया ।
No comments:
Post a Comment