Tuesday, February 11, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा जन विकास सोसायटी इन्दौर के माध्यम से शिवनगर मूसाखेडी इन्दौर मे सामाजिक सरोकार का कार्यक्रम आयोजित*

 

आज दिनाँक 11/02/2025 को जन विकास सोसायटी आश्रम केम्पस पालदा इन्दौर शिवनगर मूसाखेडी (थाना आजाद नगर) मे सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा आज एक कार्यशाला पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के मार्गदर्शन में आयोजित की गई । कार्यशाला में संस्था की श्रीमती गीता चौहान उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक अमृता सोलंकी एवं जन विकास सोसायटी आश्रम केम्पस पालदा इन्दौर के निदेशक श्री सिनोज जोसफ, समन्वयक श्री सूरेश परमार एवं मेंबर श्री शिव कुमार चौहरे शामिल हुए । श्रीमती गीता चौहान उप पुलिस अधीक्षक ने अपने व्याख्यान मे एक अच्छे समाज की स्थापना, महिला संबंधी कानूनों, सोशल मीडिया, क्या करें क्या ना करे के बारे मे जानकारी दी । निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी द्वारा सायबर क्राईम पर व्याख्यान दिया जिसमे सोशल मीडिया, आँनलाईन फ्राड, फर्जी एसएमएस, ईमेल के बारे मे जानकारी दी गई, , जन विकास सोसायटी आश्रम केम्पस पालदा इन्दौर के समन्वयक श्री सुरेश परमार द्वारा बच्चों/महिलाओं को अच्छे समाज की स्थापना हेतु बताया गया कि किसी भी अपराध को रोकने हेतु एकजुटता के साथ खडे होकर आवाज उठाना होगी । आयोजन के दौरान लगभग 150 बच्चे/महिला/पुरूष उपस्थित हुए । एवं पीटीसी इन्दौर में प्रशिक्षणरत 22 महिला नव आरक्षक उपस्थित रहें ।













 

No comments:

Post a Comment