पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय, इन्दौर के नालंदा कान्फ्रेन्स हॉल में BASIC PHYSIOTHERAPY पर सेमीनार आयोजित किया गया *
दिनांक 08-02-2025 को डॉ निधि वर्मा (फिजियोथैरेपिस्ट) के द्वारा बैसिक फिजियोथैरेपी विषय पर व्याख्यान दिया गया । जिसमें सर्वप्रथम उनके द्वारा फिजियोथैरेपी की परिभाषा बताई गई, रोल ऑफ फिजियोथैरेपी (फिजियोथैरेपी क्यू जरूरी है), तथा फिजियोथैरेपी होता किस – किस विषय में है पर चर्चा की गई एवं Method of treatment के बारे में भी बताया गया तथा अपने व्याख्यान में उनके द्वारा इकाई में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं को शरीर में पाई जाने वाली मासपेशियों के संबंध में जानकारी दी गई तथा प्रशिक्षण के दौरान शरीर में होने वाले खिचाव, लगने वाले आघातों के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई । उक्त सेमीनार का लाभ पीटीसी इन्दौर के अधिकारी / कर्मचारियों व 77वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 230 नव आरक्षकों द्वारा लिया गया ।
No comments:
Post a Comment