पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स्पेशन
डीजी श्री विजय कटारिया (प्रशासन) का भ्रमण
कार्यक्रम ।
दिनांक 19/02/2025 को
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स्पेशल डीजी श्री विजय काटारिया(प्रशासन) द्वारा भ्रमण कर सेमीनार
लिया गया । पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत
किया गया । तद्उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा पुलिस
प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई । स्पेशल डीजी
श्री विजय कटारिया (प्रशासन) द्वारा
पुलिस विभाग की प्रशासन शाखा के बारे में संक्षिप्त जनकारी प्रदाय की एवं नव
आरक्षकों को अपना रिकार्ड अच्छा रखने व सर्विस बुक में सही एंट्री इन्द्राज करने
की सलाह दी गई । उनके द्वारा नव आरक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त
करने की भी समझाईश दी गई । पुलिस अधीक्षक
द्वारा स्पेशल डीजी महोदय का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । उक्त सेमीनार का मंच संचालन निरीक्षक
श्रीमती अमृता सोलंकी द्वारा किया गया एवं इस दौरान पीटीसी के अधिकारी एवं
कर्मचारी एवं 77वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 240 प्रशिक्षणार्थी
उपस्थित रहें ।