Wednesday, December 31, 2025

 

**सैनिक सम्मेलन सम्पन्न*

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में सैनिक सम्मेलन सम्पन्न अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज दिनांक 31/12/2025 को 78 वें सत्र के नवआरक्षकों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सैनिक सम्मेंलन के माध्यम से सुना गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रेनिंग को लग्न मेहनत एवं ईमानदारी के साथ अनुशासन में रहकर करने हेतु नवआरक्षकों को मार्गदर्शन दिया गया । तत्पश्चात नवआरक्षकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करवाया, बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नवआरक्षकों की समस्याओं के तत्काल निवारण कर संबंधित शाखा एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई के साथ सैनिक सम्मेलन का समापन किया । उक्त सम्मेलन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे । सैनिक सम्मेलन की समाप्ति पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया  द्वारा आभार प्रकट किया गया ।

                                                                                             















Tuesday, December 30, 2025

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में व्यक्तित्व विकास और मानव व्यवहार   विषय पर तीन दिवसीय टीओटी प्रशिक्षण क्रार्यक्रम का आयोजन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में संस्थान में कार्यरत पुलिस स्टाफ के लिये तीन दिवसीय टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोजन दिनांक 26.12.2025, 29.12.2025 एवं 30.12.2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय व्यक्तित्व विकास और मानव व्यवहार रहा। उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति शैलजा पटवा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया  दिनांक 26.12.2025 को डॉ विकास जैन MBBS ,MD ,Professor, MGM COLLEGE Indore द्वारा विचार व्यवहार का संबंध भावना CBT मॉडल ,पुलिस ड्यूटी में व्यवहार व महत्व , पंचकोश एंव मानसिक संतुलन (भारतीय दृष्टीकोण), आत्म छवि  और आत्म सम्मानविषय पर व्याख्यान दिया तथा स्वास्थ्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा प्रतिदिन किये जाने वाले भोजन व संतुलित आहार को जीवन शैली में अपनाने के लिये प्रेरित किया। टीओटी प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस दिनांक 29.12.2025 को डॉ. श्री जितेन्द्र सिंह तोमर MBBS , MD , मेडिकोलीगल संस्थान भोपाल द्वारा व्यक्तित्व क्या है? , पंचकोश एवं मानसिक संतुलन , स्वास्थ्य प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैली , पोषण और आहार, बीमारियों से बचाव विषय पर व्याख्यान दिया तथा डॉ. अश्विनी चौहान MBBS , MD DNB Psychiatry, Currently working as Faculty of psychiary in MGM Medical college and Mental hospital indore, Special interest in Community and Preventive Psychiatry द्वारा सामान्य बनाम असामान्य व्यवहार , तनाव , चिंता और गुस्सा , दबाब में व्यवहार परिवर्तन , पुलिस कर्मियों में Burnout  के संकेत के विषयों पर व्याख्यान दिया गया । टीओटी प्रशिक्षण के तृतीय दिवस दिनांक 30.12.2025 को डॉ. श्री विकास जैन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की प्राथमिक जानकारी , प्राथमिक उपचार नशा मुक्ति और जागरूकता तथा use of advance techno in health विषय पर व्याख्यान दिया। इसी के साथ तीन दिवसीय टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। टीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गीता चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति शैलजा पटवा, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति राममूर्ति शाक्य की गरिमामय उपस्थिती रही। Training of Trainers से इकाई के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहकर लाभान्वित हुये ।

















 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में “ ethics and corruption issues ”  विषय पर एक दिवसीय सेमिनार / वेबीनार का आयोजन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एक दिवसीय सेमिनार / वेबीनार का आयोजन दिनांक 19.12.2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में किया गया। इस सेमिनार/ वेबीनार का विषय " ethics and corruption issues " रहा। सेमिनार/ वेबीनार में मुख्य वक्ता उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति शैलजा पटवा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा विषय Ethics and curruption issues  पर व्याख्यान दिया गया । सेमिनार/वेबीनार में 78 वे बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षु नव आरक्षक व इकाई के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहकर लाभान्वित हुये ।







Friday, December 19, 2025

 PTC इंदौर में जंगल कैंप के जरिए रियल-टाइम पुलिस ट्रेनिंग। 

श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री राजा बाबू सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक महोदय PTC इंदौर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में दतुनी रेंज में नव-आरक्षकों का सात दिवसीय विशेष जंगल प्रशिक्षण कैंप* आयोजित किया गया। इस गहन प्रशिक्षण के दौरान नव-आरक्षकों को जंगल में अपराधियों की तलाश, छलावरण, निगरानी, रणनीतिक घेराबंदी तथा निर्णायक कार्रवाई की उन्नत तकनीकों से रूबरू कराया जा रहा है। वास्तविक परिस्थितियों में प्रशिक्षण देकर जवानों को कठिन एवं संवेदनशील ऑपरेशनों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जा रहा है।

वास्तविक परिस्थितियों में सजीव प्रशिक्षण जंगल कैंप के अंतर्गत नव-आरक्षक सुबह से देर रात तक सतत अभ्यास कर रहे हैं। दुर्गम भू-भाग, सीमित संसाधन और बदलते मौसम के बीच प्रशिक्षण देकर उन्हें दबाव में भी सटीक निर्णय लेने की क्षमता विकसित कराई जा रही है।

गुरिल्ला वारफेयर से रणनीतिक बढ़त**

प्रशिक्षण की एक प्रमुख विशेषता गुरिल्ला वारफेयर तकनीक है, जिसमें जवानों को कम संसाधनों में अधिक संगठित और  शक्तिशाली अपराधियों पर बढ़त हासिल करने की रणनीति सिखाई जा रही है।

भूमि संकेतों, इशारों एवं प्राकृतिक ध्वनियों के माध्यम से गुप्त संचार का अभ्यास कराया जा रहा है, जिससे ऑपरेशन के दौरान गोपनीयता बनी रहती है।

जंगल ऑपरेशन की आधुनिक कार्यप्रणालियां प्रशिक्षण कार्यक्रम में नव-आरक्षकों को

* जंगल सर्चिंग एवं कांबिंग ऑपरेशन

* एंबुश व काउंटर-एंबुश

* जंगल क्षेत्र में गांव का रणनीतिक घेराव

* हथियार संचालन एवं सामूहिक मूवमेंट

जैसी तकनीकों का व्यवहारिक अभ्यास कराया जा रहा है, जो अपराध नियंत्रण के लिए अत्यंत प्रभावी सिद्ध होती हैं।

सर्वाइवल स्किल्स पर विशेष फोकस**

अपराधी अक्सर जंगलों को सुरक्षित ठिकाने के रूप में उपयोग करते हैं, जहां पुलिस बल को कई दिनों तक अभियान चलाना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए नव-आरक्षकों को जंगल में दीर्घकालिक प्रवास, मौसम एवं वन्यजीवों से सुरक्षा तथा सीमित संसाधनों में ऑपरेशन जारी रखने** की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार यह प्रशिक्षण नव-आरक्षकों को वास्तविक फील्ड चुनौतियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे वे भविष्य में जंगल, दुर्गम क्षेत्रों में साहस, संयम और रणनीति के साथ प्रभावी पुलिस कार्रवाई कर सकेंगे।

पीटीसी इंदौर के

एडिशनल एसपी गीता चौहान, डीएसपी अनिल वर्मा, सीडीआई प्रियंका कामले एवं समस्त स्टाफ ट्रेनिस को लगातार उक्त प्रशिक्षण में पारंगत कर रहे हैं। साथ ही इंदौर वन विभाग के डीएफओ श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ट्रेनिस को जंगल में आने वाली कठिनाइयों और समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा ट्रेनिस के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए एवं फील्ड में अपने आपको तुरन्त फर्स्ट एड देकर आगे बढ़ने के लिए पीटीसी इंदौर के डॉ॰ नरेन्द्र कुमार शाक्य द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारी ट्रेनिज के साथ लगातार साझा की जा रही है। नवआरक्षक इस जंगल में जंग के असली गुर सीख रहे हैं।PTC इंदौर में जंगल कैंप के जरिए रियल-टाइम पुलिस ट्रेनिंग। 

श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री राजा बाबू सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक महोदय PTC इंदौर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशन में दतुनी रेंज में नव-आरक्षकों का सात दिवसीय विशेष जंगल प्रशिक्षण कैंप* आयोजित किया गया। इस गहन प्रशिक्षण के दौरान नव-आरक्षकों को जंगल में अपराधियों की तलाश, छलावरण, निगरानी, रणनीतिक घेराबंदी तथा निर्णायक कार्रवाई की उन्नत तकनीकों से रूबरू कराया जा रहा है। वास्तविक परिस्थितियों में प्रशिक्षण देकर जवानों को कठिन एवं संवेदनशील ऑपरेशनों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जा रहा है।

वास्तविक परिस्थितियों में सजीव प्रशिक्षण जंगल कैंप के अंतर्गत नव-आरक्षक सुबह से देर रात तक सतत अभ्यास कर रहे हैं। दुर्गम भू-भाग, सीमित संसाधन और बदलते मौसम के बीच प्रशिक्षण देकर उन्हें दबाव में भी सटीक निर्णय लेने की क्षमता विकसित कराई जा रही है।

गुरिल्ला वारफेयर से रणनीतिक बढ़त**

प्रशिक्षण की एक प्रमुख विशेषता गुरिल्ला वारफेयर तकनीक है, जिसमें जवानों को कम संसाधनों में अधिक संगठित और  शक्तिशाली अपराधियों पर बढ़त हासिल करने की रणनीति सिखाई जा रही है।

भूमि संकेतों, इशारों एवं प्राकृतिक ध्वनियों के माध्यम से गुप्त संचार का अभ्यास कराया जा रहा है, जिससे ऑपरेशन के दौरान गोपनीयता बनी रहती है।

जंगल ऑपरेशन की आधुनिक कार्यप्रणालियां प्रशिक्षण कार्यक्रम में नव-आरक्षकों को

* जंगल सर्चिंग एवं कांबिंग ऑपरेशन

* एंबुश व काउंटर-एंबुश

* जंगल क्षेत्र में गांव का रणनीतिक घेराव

* हथियार संचालन एवं सामूहिक मूवमेंट

जैसी तकनीकों का व्यवहारिक अभ्यास कराया जा रहा है, जो अपराध नियंत्रण के लिए अत्यंत प्रभावी सिद्ध होती हैं।

सर्वाइवल स्किल्स पर विशेष फोकस**

अपराधी अक्सर जंगलों को सुरक्षित ठिकाने के रूप में उपयोग करते हैं, जहां पुलिस बल को कई दिनों तक अभियान चलाना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए नव-आरक्षकों को जंगल में दीर्घकालिक प्रवास, मौसम एवं वन्यजीवों से सुरक्षा तथा सीमित संसाधनों में ऑपरेशन जारी रखने** की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार यह प्रशिक्षण नव-आरक्षकों को वास्तविक फील्ड चुनौतियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे वे भविष्य में जंगल, दुर्गम क्षेत्रों में साहस, संयम और रणनीति के साथ प्रभावी पुलिस कार्रवाई कर सकेंगे।

पीटीसी इंदौर के

एडिशनल एसपी गीता चौहान, डीएसपी अनिल वर्मा, सीडीआई प्रियंका कामले एवं समस्त स्टाफ ट्रेनिस को लगातार उक्त प्रशिक्षण में पारंगत कर रहे हैं। साथ ही इंदौर वन विभाग के डीएफओ श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ट्रेनिस को पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण एवं जंगल में आने वाली कठिनाइयों और समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा ट्रेनिस के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए एवं फील्ड में अपने आपको तुरन्त फर्स्ट एड देकर आगे बढ़ने के लिए पीटीसी इंदौर के डॉ॰ नरेन्द्र कुमार शाक्य द्वारा  भी महत्वपूर्ण जानकारी ट्रेनिज के साथ लगातार साझा की जा रही है। नवआरक्षक इस जंगल में जंग के असली गुर सीख रहे हैं।