Monday, December 23, 2024

 

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर में महिला संबंधी अपराधों में विवेचकों की दक्षता बढ़ाने के लिए सेमिनार आयोजित ।*

पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं बी.पी. एंड आर.डी के मार्गदर्शन में Women Safety Under Nirbhaya Fund Scheme के तहत विवेचकों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया ।

 

पुलिस अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज दिनांक 23/12/24  से पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में प्रारंभ किया गया । प्रशिक्षण सत्र का विधिवत उद्घाटन श्री राजेश कुमार सिंह (भा.पु.से) उप पुलिस महानिरीक्षक पीआरटीएस इन्दौर के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण)श्रीमती सौम्या जैन के द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय का स्वागत कर सेमीनार के उद्देश्य के बारे में प्रतिभागियों को संबोधित किया,

                  तत्पश्चात उपरोक्त सेमीनार के प्रथम दिवस उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह (भा.पु.से) पीआरटीएस इन्दौर ,के द्वारा भारत में महिलाओं की वर्तमान और अतीत की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के  संबंधी व्याख्यान दिया ।

                  एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित एडीपीओ द्वारा महिलाओं के विरुद्ध अपराध के संबंध में नवीन कानूनी प्रावधान एवं नवीन संसोधन  संबंधी व्याख्यान दिया।

                  निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी द्वारा नैतिक दुव्यर्यापार(निवारण) अधिनियम 1956 संबंधी व्याख्यान दिया।

                  एडीपीओ श्री विनय गुप्ता द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम और पुलिस की भूमिका के संबंध में विख्यान दिया गया।उक्त सेमिनार में इंदौर जोन के उप पुलिस अधीक्षक 02 ,निरीक्षक-14 ,उप निरीक्षक 12, सहा उप निरीक्षक 01  कुल 29 पुलिस अधिकारियों प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है ।












No comments:

Post a Comment