Friday, December 6, 2024

                 पुलिस  प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 77 वा पुलिस नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में श्रीमती सुनीता रावत प्रभारी पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर ,श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( प्रशिक्षण) पी टी सी इंदौर के मार्गदर्शन में  दिनाँक 28/11/2024 को 77 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के ज़ीरो वीक/आईस ब्रेकिंग के अंतर्गत  दिनांक 28/11/2024 को नव आगन्तुक नव आरक्षकों की आमद रजिस्ट्रेशन, किट वितरण टोली फार्मेशन , मेडीकल , युनिफार्म नियम आदि की जानकारी दी गई, तत्पश्चात सायकोमेट्रीक टेस्ट एवं संस्था भ्रमण, आंतरिक एवं बाह्य प्रशिक्षण की जानकारी,तथा विभिन्न प्रकार के रोचक खेलों के माध्यम से  आइस ब्रेकिंग की गई। श्री अनिल कुमार वर्मा उप पुलिस अधीक्षक द्वारा "" प्रशिक्षण से अपेक्षायें एवं ग्राउंड के नियम "" विषय पर व्याख्यान दिया गया ।

दिनाँक 29/11/2024 को 77 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के जीरो वीक के दौरान प्रशिक्षुओं को पी पी टी के माध्यम से संस्था के संबंध में जानकारी दी गई, पी टी सी के स्टाफ से परिचय कराया गया। इस अवसर पर  प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा "" पुलिस आचरण, सेवा संबंधी नियम एवं अनुशासन "" विषय पर व्याख्यान दिया गया। 

दिनाँक 30/11/2024 को 77 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के जीरो वीक के दौरान प्रशिक्षुओं को "" समय प्रबंधन"" विषय पर डेली कॉलेज बिजनेस स्कूल के डीन श्री ओम सिंह चौहान द्वारा व्याख्यान दिया गया, तथा डॉक्टर श्री बी के सेठिया कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा ""आधुनिक जीवन शैली से जुड़ी बीमारियां --कारण एवं निदान"" विषय पर व्याख्यान दिया गया ।

दिनाँक 02/12/2024  को 77 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के जीरो वीक के दौरान प्रशिक्षुओं को अपोलो अस्पताल इंदौर की क्लीनिकल डाईटीशियन  डॉ प्रिया चितले द्वारा "" स्वास्थ्य प्रबंधन--उचित आहार,  व्यायाम और जीवन शैली "" विषय पर व्याख्यान दिया गया। साथ ही "" नशे की लत--बीमारी या आदत "" विषय पर श्री वीरेंद्र शर्मा,   डी एडिक्शन काउंसलर अंकुर रिहैब सेंटर इंदौर ,श्री राकेश शर्मा ,डी एडिक्शन काउंसलर शुद्धि रिहैब सेंटर इंदौर  एवं श्रीमती किरण शर्मा  डीएसपी फिंगर प्रिंट उज्जैन  द्वारा जानकारी प्रदान की गई ।

दिनाँक 03/12/2024  को 77 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के जीरो वीक के दौरान प्रशिक्षुओं को ""फाइनेंशियल मैनेजमेंट"" के संबंध में श्री प्रतीक गौड़ असिस्टेंट  ट्रेजरी ऑफिसर इंदौर ,श्री दिलीप पटेल एवं श्रीमती आरती गौड़ द्वारा जानकारी प्रदान की गई ।महिला प्रशिक्षुओं को डॉक्टर श्रीमती शिवानी जोशी स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिला हाइजीन संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

दिनाँक 04/12/2024  को 77 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के जीरो वीक के दौरान प्रशिक्षुओं को "" वायु प्रदूषण के नियंत्रण में पेड़ों की भूमिका"" विषय पर डॉ श्री ओ पी जोशी पर्यावरणविद् ,डॉ  श्री दिलीप वाघेला पर्यावरणविद् ,सुश्री मेघा नामदेव, श्री सौरभ पोरवाल ,डॉ अंशुल मिश्रा द्वारा व्याख्यान दिया गया। ""कोविड के दीर्घकालिक प्रभाव और उनका निराकरण ""विषय पर डॉ श्रीमती सारिका जायसवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान दिया गया।

दिनाँक 05/12/2024  को 77 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के जीरो वीक के दौरान प्रशिक्षुओं को "" इंदौर का स्वर्णिम इतिहास--- इंदौर पुलिस के संदर्भ में"" विषय पर  व्याख्यान  देते हुए बताया कि होलकर रियासत के दौरान में पुलिस का काम भी होलकर सेना के हाथों में ही था वर्ष  1886 में  फौज से पुलिस को पृथक कर तीन इकाइयों में बांटा गया था उन्होंने बताया कि किसी जमाने में पी टी सी में भील पलटन हुआ करती थी । इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा तथा adpo श्रीमती कर्णिका  दीक्षित, डॉक्टर प्रदीप जोशी , रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत, सी डी आई श्री सुरेश कुमार मौर्य, सूबेदार श्रीमती नीतिका सिंह, इंडोर और आउटडोर स्टाफ और   कुल 241 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।  पूरे जीरो वीक के दौरान कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक श्री आनंद चौहान द्वारा किया गया।
























No comments:

Post a Comment