Tuesday, December 17, 2024

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में  " सीपीआर " विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित**

 

दिनांक 17/12/2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन एवं श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( प्रशिक्षण) पी टी सी इंदौर के मार्गदर्शन में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया , जिसका विषय "सीपीआर" था। सेमिनार में ह्रदय रोग विशेषज्ञ श्रीमती सरिता राव अपोलो हॉस्पिटल इंदौर ने सीपीआर व प्राथमिक उपचार संबंधी व्याख्यान दिया । व्याख्यान का लाभ पीटीसी इंदौर में नवआरक्षक 77 वे बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 232 प्रशिक्षणार्थी ने लिया । निरीक्षक श्री आनंद चौहान द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया । इस दौरान डॉ श्री प्रदीप जोशी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा , निरीक्षक श्री महेंद्र पांडे तथा प्रधान आरक्षक बबीता,  प्रधान आरक्षक आतिफ , आरक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, आरक्षक मनोज कार्यक्रम में उपस्थित रहे।














No comments:

Post a Comment